गोरखपुर: पुलिस द्वारा अमानवीय प्रताड़ना के कारण नाबालिक शुभम की हुई मौत

बांसगांव थाना, गोरखपुर: पुलिस द्वारा नाबालिगों की गिरफ्तारी एवं अमानवीय प्रताड़ना के कारण नाबालिक शुभम की मौत के बाद पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने एवं दोषी पुलिस कर्मियों पर

हत्या का मुकदमा दर्ज कराने सहित कई मांगो को लेकर जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मला पासवान एवं नगर अध्यक्ष आशुतोष त्रिपाठी के नेतृत्व में आक्रोशित कांग्रेस जनो ने डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन कर अपना विरोध दर्ज कराया.

इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि पुलिस का यह विकृत चेहरा सभ्य समाज के लिए हानिकारक है. उप्र में अपराध महिला अपराधों में बृद्धि हुई है, अन्य अपराध बढ़े है उसे रोक पाने की खिसियाहट में पुलिस को हत्या करने जैसे अपराध करने की इजाज़त किसने दी है.

इस समय प्रदेश सरकार का पुलिस पर से नियंत्रण समाप्त हो गया है जिसके कारण पुलिस बल सत्ता के संरक्षण में उलूल- जुलूल हरकतें करने में हिचकिचा नहीं रही है.

कार्यक्रम में राणा राहुल सिंह, सोनिया शुक्ला, तौकीर आलम, राम अवतार गौड, अनिल सोनकर, रोहन पांडे राजीव राय, अरूण सोनकर, प्रभात पांडेय, शादाब आलम,

ऊषा श्रीवास्तव, मोनिका पांडे, कुसुम पांडे, जीवन तिवारी, मो0 असरफ आलम, सरताज अन्सारी, ओसामा, प्रशन्त शर्मा, अभिषेक राय, रम्भू पासवान आदि मौजूद रहे.

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!