पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक की दी धमकी

BY-THE FIRE TEAM

पाकिस्तान ने भारत की तरफ से एक भी सर्जिकल स्ट्राइक किए जाने की सूरत में “10 सर्जिकल स्ट्राइक” करने की धमकी दी. परमाणु हथियारों से संपन्न दोनों पड़ोसी देशों के बीच वाकयुद्ध का यह ताजा मामला है.

सेना की इंटर सर्विसेज के जनसंपर्क विभाग के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने लंदन में मीडिया से बातचीत के दौरान यह बयान दिया जहां वह पाकिस्तान के सैन्य प्रमुख कमर जावेद बाजवा के साथ एक दौरे पर गए हुए हैं.

रेडियो पाकिस्तान ने गफूर के हवाले से कहा कि अगर भारत पाकिस्तान के भीतर सर्जिकल स्ट्राइक करने की हिमाकत करता है तो उसे प्रतिक्रिया में 10 सर्जिकल स्ट्राइक का सामना करना होगा.

उन्होंने यह भी कहा कि जो हमारे खिलाफ किसी भी तरह की दुर्घटना को अंजाम देने के बारे में सोच रहे हैं उन्हें पाकिस्तान की क्षमताओं को लेकर अपने दिमाग में कोई शक नहीं रखना चाहिए.

सैन्य प्रवक्ता ने कहा कि पाकिस्तान की सेना 50 अरब डॉलर के चीन पाकिस्तान आर्थिक गलियारे (सीपीईसी) की संरक्षक है और यह विशाल परियोजना देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करेगी.

गफूर ने कहा कि- सेना पाकिस्तान में लोकतंत्र को मजबूत करना चाहती है और दावा किया कि जुलाई में हुए आम चुनाव देश के इतिहास के सबसे पारदर्शी चुनाव रहे.

उन्होंने कहा कि अगर किसी के पास चुनाव में धांधली होने के सबूत हैं तो उसे सामने लाना चाहिए. उन्होंने मीडिया पर रोक की खबरों को भी खारिज किया और कहा कि देश में अभिव्यक्ति की पूर्ण स्वतंत्रता है .

गफूर ने कहा कि पाकिस्तान में बुरे के मुकाबले बेहतर विकास ज्यादा हुआ है और अंतरराष्ट्रीय मीडिया को अच्छी चीजों को भी दिखाना चाहिए. आपको बता दें कि भारत ने पाकिस्तान पर वर्ष 2016 में सर्जिकल स्ट्राइक कर वहां मौजूद आतंकियों के कैंप को तबाह किया था.

भारत ने यह कार्यवाही करके पाकिस्तान को चेताया था कि वह किसी भी तरह की घुसपैठ को बर्दाश्त नहीं करेगा. यही नहीं भारत ने म्यांमार की सीमा में प्रवेश करके पूर्वोत्तर भारत में अराजकता फ़ैलाने वाले तत्वों का भी सफाया किया.

इसके बाद आंतरिक तौर पर गड़बड़ियों को काफी हद तक नियंत्रण करने में सफलता मिली जो कि एक सकारात्मक कदम माना जा सकता है. वर्तमान में पाकिस्तान का यह बयान दोनों देशों के संबंधों को प्रभावित कर सकता है.

 

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!