BY– THE FIRE TEAM
अमेरिका और मैक्सिको की सीमा पर एक पिता की टी-शर्ट में लिपटी हुई छोटी सी बच्ची की फोटो वायरल हो गई है। इस फोटो में दो लाशें जिन की कहानी सुनकर आप भी सोचने पर मजबूर हो जाएंगे।
25 वर्षीय ऑस्कर मार्टिनेज ने अपनी 21 साल की पत्नी और बेटी के साथ अलसल्वाडोर से भागकर मैक्सिको के रास्ते रविवार को अमेरिका में घुसने की कोशिश कर रहे थे।
मैक्सिको की रियो ग्रेनेड नदी अमेरिका के साथ भी अपनी सीमा बनाती है। इसी नदी के रास्ते 25 वर्षीय ऑस्कर अमेरिका में घुसने का प्रयास कर रहा था।
वह अपनी पत्नी और बच्ची को साथ लेकर जब नदी की तेज धारा में पहुंचा तो उसका संतुलन बिगड़ गया। नदी के तेज बहाव को पहले ही भापते हुए ऑस्कर ने अपनी टी-शर्ट के अंदर बच्ची को दबा लिया था लेकिन अफसोस उसका यह प्रयास सफल नहीं हो पाया।
नदी के तेज बहाव में ऑस्कर और उसकी बच्ची बह गई हालांकि उसकी पत्नी अपने को बचाने में कामयाब रही। मीडिया खबरों के अनुसार ऑस्कर और उसकी बच्ची का शव सोमवार को मैक्सिको के टमौलीपास राज्य के माटामोरस से बरामद हुआ।
और जो तस्वीर आप देख रहे हैं यह ऑस्कर और उसकी बच्ची की ही है। इस तस्वीर को देखने के बाद दुनिया भर के मानवता परस्त लोग एक बार फिर सोचने पर मजबूर हो जाएंगे और वह सोच भी रहे होंगे।
इस तस्वीर के बाद अलसल्वाडोर और मैक्सिको में काफी रोष है। यहां के लोग शरणार्थियों के साथ बुरे व्यवहार के लिए सरकार की काफी आलोचना कर रहे हैं।
दुनिया भर में शरणार्थियों के साथ बुरे बर्ताव को लेकर काफी संगठन काम कर रहे हैं। लेकिन फिर भी शरणार्थियों के साथ उचित व्यवहार नहीं किया जा रहा है।
कुछ साल पहले भी एक छोटे से बच्चे की फोटो वायरल हुई थी जो समुद्र के तट पर औंधे मुंह पड़ा था।
इस फोटो के वायरल होने के बाद भी दुनिया भर के लोगों के अंदर काफी रोष था लेकिन महज कुछ दिन बाद ही वह सब भूल गए।