मिली जानकारी के अनुसार इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के विरुद्ध लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है. हजारों की संख्या में लोग प्रधानमंत्री कार्यालय के निकट
यरूशलम चौराहे पर इकट्ठा होते हुए सड़कों पर प्रदर्शन करके इन लोगों ने प्रधानमंत्री से इस्तीफे की मांग किया है. इन प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि-
नेतन्याहू कोरोनावायरस संकट से ठीक प्रकार से निपटने में असफल रहे हैं, साथ ही इन प्रदर्शनकारियों ने अपने हाथों में ‘वापस जाओ’, ‘कानून की नजर में सब बराबर हैं’ जैसे वाक्य तख्तियों पर लिखकर विरोध कर रहे थे.
आपको बता दें कि नेतन्याहू पर धोखाधड़ी, विश्वासघात और तीन मामलों में रिश्वत लेने के आरोप हैं. यह मामले उनके सहयोगी और मिडिया क्षेत्रों से जुड़े हुए लोगों से है.
हालांकि इन सभी आरोपों से नेतन्याहू इनकार करते रहें हैं, दरअसल इजराइल में 2 वर्षों के भीतर ही मार्च में चौथी बार चुनाव होने की संभावना है.
अगर देखा जाए तो यह नेतन्याहू के खिलाफ जनमत संग्रह सिद्ध होगा जिसमें उन्हें अपनी पार्टी लिकुड के भीतर भी चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है.
इजराइल में नेतन्याहू ने कोरोनावायरस महामारी टीकाकरण अभियान को इस्तेमाल किया है किंतु इसका कोई सकारात्मक परिणाम नहीं दिख रहा है.