NDA उम्मीदवार जगदीप धनखड़ चुने गए नए उप-राष्ट्रपति, दर्ज की बड़ी जीत

आख़िरकार उपराष्ट्रपति चुनाव के परिणाम भी घोषित कर दिए गए हैं जिसमें NDA उम्मीदवार जगदीप धनखड़ ने 528 वोटों के साथ बाजी मार ली है.

वह देश के अगले उपराष्ट्रपति होंगे. 11 जुलाई को वह पद की शपथ लेंगे. मौजूदा उपराष्ट्रति वेंकैया नायडू का कार्यकाल 10 अगस्त को खत्म हो रहा है.

जगदीप धनखड़ देश के 14वें उपराष्ट्रपति होंगे. शनिवार को उपराष्ट्रपति पद के लिए हुए चुनाव में उन्होंने विपक्ष की उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा को हरा दिया. चुनाव में कुल 725 सदस्यों ने वोट किया.

इनमें से धनखड़ को 528 वोट मिले, जबकि विपक्ष की उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा को 182 वोट मिले तथा 15 वोट अमान्य कर दिए गए.

जगदीप धनखड़ आने वाली तारिख 11 अगस्त को उपराष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे. उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू का कार्यकाल 10 अगस्त को खत्म हो रहा है. PM मोदी ने दिल्ली में धनखड़ से मुलाकात कर बधाई दी.

कैसे होता है उपराष्ट्रपति का चुनाव?

उपराष्ट्रपति का निर्वाचन संसद के दोनों सदनों के सदस्यों से मिलकर बनने वाले निर्वाचक मंडल यानी इलेक्टोरल कॉलेज के जरिए आनुपातिक प्रतिनिधित्व पद्धति से किया जाता है.

संसद के दोनों सदनों के सदस्य (लोकसभा और राज्यसभा) इसमें हिस्सा लेते हैं तथा प्रत्येक सदस्य केवल एक वोट ही डाल सकता है.

आपको बता दें कि राष्ट्रपति के चुनाव में संसद के दोनों सदनों के निर्वाचित सदस्य तथा राज्य विधानसभाओं के भी निर्वाचित सदस्य हिस्सा लेते हैं.

किंतु उपराष्ट्रपति के चुनाव में केवल लोकसभा और राज्यसभा के सांसद ही वोट डालने के अधिकारी होते हैं.

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!