जालौन: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुफ्त में सुविधाएं उपलब्ध कराने वाली राजनीति पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि यह रेवड़ी कल्चर देश के विकास के लिए अत्यधिक घातक है.
उत्तर प्रदेश राज्य के जालौन जिले में स्थित उरई तहसील के कैथरी गांव में लगभग 14,850 करोड़ रुपए की लागत से बने बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का उद्घाटन करने के दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए यह बात कही है.
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ‘रेवड़ी कलचर’ वालों को लगता है कि जनता जनार्दन को मुफ्त की रेवड़ी बांट कर उन्हें खरीद लेंगे, हमें मिलकर उनके इस सोच को हराना है. रेवड़ी कलचर देश की राजनीति से हटाना है.
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में पिछली सरकारों की लापरवाही के कारण ही यहां कनेक्टिविटी की कमी रही है.
किंतु अब यहां डबल इंजन की सरकार है जो तेजी से बेहतर कनेक्टिविटी के साथ राज्य में बड़ा बदलाव लाने के लिए प्रयासरत है.
बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के बन जाने के कारण अब चित्रकूट से दिल्ली की दूरी 3 से 4 घंटे कम हो जाएगी. हालांकि यह एक्सप्रेस वे मात्र वाहनों को गति नहीं देगा बल्कि संपूर्ण बुंदेलखंड की औद्योगिक प्रगति को पुख्ता करने में अपनी अहम भूमिका निभाएगा.
इसके अलावा बुंदेलखंड में पेयजल की समस्या को दुरुस्त करने के लिए भाजपा सरकार हर घर तक पाइप से पानी पहुंचाने के लिए ‘जल जीवन मिशन’ पर काम कर रही है.
योगी आदित्यनाथ की सरकार की वजह से उत्तर प्रदेश में बेहतर कानून व्यवस्था तेजी से सुधार आया है. मोदी ने कहा कि आज देश जिस विकास पथ पर आगे बढ़ रहा है उसके केंद्र में दो पहलू हैं- इरादा और मर्यादा.
हम न केवल वर्तमान के लिए नई सुविधा बना रहे हैं बल्कि देश के भविष्य का भी निर्माण कर रहे हैं. आपको बताते चलें कि इस एक्सप्रेस वे की कुल लंबाई 296 किलोमीटर है
जिसे उत्तर प्रदेश एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के तत्वधान में बनाया गया है. इसे भविष्य में सिक्स लेन के रूप में विकसित किया जाएगा.
यह सात जिलों चित्रकूट, बांदा, महोबा, हमीरपुर, जालौन, औरैया तथा इटावा गुजरेगा. इतने लंबे राजमार्ग के बनने से यहां रोजगार के अनेक अवसर सृजित होंगे.