Jammu-kashmir: जम्मू कश्मीर में होने वाला विधानसभा चुनाव लगातार नई-नई बहसों को जन्म देता नजर आ रहा है. जी हां, ताजा खबर जम्मू कश्मीर के वरिष्ठ नेता तथा नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारुख अब्दुल्लाह से जुड़ी है.
इनका कहना है कि इस विधानसभा चुनाव 2024 में हम कांग्रेस के साथ गठबंधन करके मैदान में उतर रहे हैं. यह कोई मजबूरी नहीं बल्कि समय की मांग है.
इन्होंने जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा पर निशाना साधते हुए कहा कि-“मुझे पूर्ण राज्य का दर्जा चाहिए.. तुरंत. हम दिल्ली के अधीन क्यों रहें.? वह कुछ भी आदेश दे सकते हैं, कुछ भी बदल सकते हैं.”
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए भाजपा पर देश को धार्मिक आधार पर बांटने की कोशिका का भी आरोप इनके द्वारा लगाया गया है.
प्रेस वार्ता के दौरान जब पत्रकारों ने उनसे पूछा कि अब तो जम्मू कश्मीर में स्थिति सामान्य हो गई है. इसका जवाब देते हुए एनसी प्रमुख ने कहा कि सड़कों पर हथियारों से लैस सैनिकों के बिना शांति बनाने की जरूरत है.
केंद्र की भाजपा सरकार से इन्होंने प्रश्न पूछा कि यदि जम्मू कश्मीर में आतंकवाद के लिए 370 जिम्मेदार है तो क्या आज भाजपा ने आतंकवाद को कंट्रोल कर लिया है.?
आपको यहां बताते चलें कि इस विधानसभा चुनाव में उमर अब्दुल्लाह दो सीटों से चुनाव लड़ रहे हैं. जब इस विषय पर बात की गई तो अब्दुल्ला ने बताया कि
“हालात को बदलने के लिए हम चुनाव में सक्रिय रूप से भाग ले रहे हैं. आप किनारे पर रहकर नाव नहीं चला सकते हैं. आपको नाव पर रहकर तूफान में उसे चलाना होगा.”