पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की अध्यक्षा तथा जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा कि जब तक उन्हें जम्मू और कश्मीर का झंडा नहीं मिल जाता तब तक वह कोई और झंडा नहीं फहराएंगी.
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने बताया कि-” उनकी लड़ाई मात्र अनुच्छेद 370 की वापसी तक सीमित नहीं है बल्कि वह कश्मीर से जुड़ी सभी प्रकार की समस्याओं का समाधान चाहती हैं.”
दरअसल उन्होंने केंद्र सरकार को सीधे तौर पर आरोप लगाते हुए कहा है कि जम्मू और कश्मीर के लोगों में केंद्र की सरकार को कोई दिलचस्पी नहीं है.
महबूबा ने याद दिलाया कि हमने एक उदार, धर्मनिरपेक्ष और लोकतांत्रिक भारत के साथ अपने संबंध स्थापित किए थे किंतु आज के भारत के साथ जम्मू कश्मीर के संबंध असहज हैं.
आपको यहां बताते चलें कि महबूबा 14 महीने तक हिरासत में थीं और इन्हें 14 अक्टूबर को रिहा किया गया है. अपनी रिहाई के समय से ही कश्मीर के कई दिग्गज नेता
जैसे महबूबा मुफ्ती, फारुख अब्दुल्ला आदि श्रीनगर स्थित गुपकर रोड के अपने आवास से लगातार कश्मीर का विशेष राज्य का दर्जा छीने जाने का विरोध कर रहे हैं.