दिवंगत पत्रकार गौरी लंकेश की मां और बहन के ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में शामिल होने पर राहुल गांधी हुए भावुक

कांग्रेस द्वारा तमिलनाडु के कन्याकुमारी से 7 सितंबर को शुरू की गई ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का परिणाम क्या होगा, यह तो बात का विषय है?

किंतु जिस तरीके से इसमें यात्रा के दौरान जगह-जगह लोग जुड़ते जा रहे हैं, उसके आधार पर यह कहा जा सकता है कि इस यात्रा के कई राजनीतिक अर्थ निकलेंगे.

ताजा मामला दिवंगत पत्रकार गौरी लंकेश की मां और बहन का कांग्रेस के इस पदयात्रा में शामिल होने से जुड़ा है जिसको लेकर कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता

राहुल गांधी भावुक होकर ट्वीट करते हुए लिखा है कि- “गौरी सच के लिए खड़ी रही, साहस के लिए खड़ी थी, आजादी के लिए खड़ी थी. मैं गौरी लंकेश और उनके जैसे अनगिनत

अन्य लोगों के लिए खड़ा हूं जो भारत की सच्ची भावना का प्रतिनिधित्व करते हैं. भारत जोड़ो यात्रा उन्हीं लोगों की आवाज है जिसे कभी भी खामोश नहीं किया जा सकता है.”

आपको यहां याद दिलाने की गौरी लंकेश पिछले 5 सितंबर, 2017 की रात में बंगलुरु के राजराजेश्वरी नगर स्थित उनके घर के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

गौरी लंकेश की पहचान एक तेजतर्रार पत्रकार के रूप में रही है जिन्होंने जनपक्षधारिता के लिए सदैव कलम उठाया तथा हर तरह की

बुराई का सदैव विरोध किया, शायद यही आदत अराजक तत्वों को रास नहीं आई और उन्होंने इन्हें मौत के घाट उतार दिया.

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!