अंजना की पत्रकारिता पर रोहिणी सिंह ने कसा तंज कहा, योगी से सवाल डर कर नहीं डट कर पूछिए

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के शुरू होने से पहले ‘आज तक’ चैनल सवाल-जवाब के शैली में कार्यक्रम कर रहा है जिसमें पक्ष और विपक्ष के नेताओं को बुलाकर सवाल पूछे जा रहे हैं.

इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी अपनी भागीदारी कार्यक्रम में किया किंतु पूरे कार्यक्रम के दौरान एंकर अंजना ओम कश्यप जिस तरह सीएम योगी से सवाल पूछ रही थी वह पत्रकारिता के लिए सही नहीं माना जा सकता.

दरअसल अंजना के द्वारा पूछे गए प्रश्न के अंत में वह एक वाक्य जोड़ रही थी, विपक्ष का आरोप था जबकि होना यह चाहिए था कि खुद के मंतव्य से सरकार के विकास कार्य पर प्रश्न करने चाहिए थे.

इसका संदर्भ लेते हुए वरिष्ठ पत्रकार रोहिणी सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि-” बदलती पत्रकारिता का नमूना तो देखिए जरा कल आज तक न्यूज़ चैनल पर सीएम योगी आदित्यनाथ से जो भी सवाल पूछे गए उनमें विपक्ष आरोप लगा रहा है बेरोजगारी बढ़ रही है महंगाई मुद्दा है गंगा में लाश तैर रही थीं.”

दरअसल रोहिणी अपने ट्वीट के माध्यम से यह संदेश देना चाह रही थी कि विपक्ष को ही नहीं बल्कि मीडिया को भी अधिकार है कि वह सत्ता पक्ष से सवाल पूछे- वह भी बिना डरे.

क्या आज देश में आसमान छूती महंगाई, दिन प्रतिदिन बढ़ते पेट्रोल-डीजल के भाव, बेरोजगारों की जनसंख्या, कोरोनावायरस, गंगा में तैरती हुई लाशें इत्यादि सिर्फ विपक्षी दलों को ही नजर आ रही हैं किसी पत्रकार को नहीं.

जाहिर है यह भारतीय मीडिया के सिर्फ गिरावट की तस्वीर है, जब मीडिया खुद ही सरकार की भक्ति करने लग जाए तो भारतीय लोकतंत्र के खतरे में पड़ने का एहसास स्वत: हो जाता है.

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!