latestly

गोरखपुर: जिले के पीपीगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत जंगल कौड़िया जीरो पॉइंट के पास स्थित आज़ाद हिंद ढाबा के मालिक को मनबढ़ युवकों ने

गोलबंद होकर बुरी तरह पीटने का मामला प्रकाश में आया है. इस दौरान उन लोगों नें सोनें की चेन और 8 हजार रुपए नगदी भी छिन लिया और घमकी देते हुए फरार हो गए.

घटना के संबंध में सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जंगल कौड़िया टोला लक्ष्मीपुर निवासी यतीन्द्र पांडेय जंगल कौड़िया जीरो पॉइंट के पास आज़ाद हिंद ढाबा चलाते हैं.

शुक्रवार की रात में लगभग डेढ़ बजे एक दर्जन युवक ढाबा में आये और नाश्ता किए. पैसा मांगने पर आनाकानी करने लगे और उलटे धौंस जमाने लगे कि ढाबा चलाना है तो रंगदारी देनी पड़ेगी.

रात में तो युवक चले गए किन्तु शनिवार को अपराह्न डेढ़ बजे यही युवक गोलबंद होकर आ गए. उस समय यतीद्र पांडेय घर से अपने ढाबा पर जा रहे थे.

तभी अचानक मनबढ़ युवकों नें यतीद्र पांडेय पर हमला बोल दिया. सरेआम सड़क पर ही इन मनबढ़ युवकों ने यतीद्र पांडेय को पीटना शुरू कर दिया.

ऐसे में आस-पास के लोग ज़ब बचाने दौड़े तो युवक धमकी देते हुए फरार हो गए. पुलिस को दी गई तहरीर में यतीद्र पांडेय ने

दो नामजद एवं 10 अज्ञात युवकों पर 8 हजार रुपए नगद और सोने की चेन भी ले जाने का आरोप लगाया है, पुलिस मामले की जांच क़र रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here