कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने भाजपा को वोट देने वाले मतदाताओं को बताया राक्षस

जैसे-जैसे देश में लोकसभा चुनाव 2024 नजदीक आता जा रहा है वैसे-वैसे राजनीतिक दलों के ध्रुवीकरण के अलावें नेताओं की बेबाक बयानियां भी शुरू हो गई हैं.

ताजा मामला हरियाणा के कैथल में कांग्रेस द्वारा हो रहे जन आक्रोश प्रदर्शन में देखने को मिला जहां कांग्रेस पार्टी से सांसद रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि

“जो लोग भाजपा और जेजेपी को वोट देते हैं तथा भारतीय जनता पार्टी के समर्थक हैं, वह राक्षस प्रवृत्ति के हैं. मैं महाभारत की इस भूमि से उनको श्राप देता हूं.”

वहीं इस मौके पर कांग्रेस की विधायक किरण चौधरी ने भी तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी सरकार ने महिलाओं, किसानों, गरीबों की थाली से रोटी छीनने का काम किया है.

किसानों को उनकी फसलों के दाम नहीं मिले, लागत पर डबल मुनाफा नहीं दिया, घर की महिलाएं महंगाई से परेशान हैं. जरूरत है आप सभी मिलकर कांग्रेस को मजबूत बनाएं.

इस तरह के आरोपों का पलटवार करते हुए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ तथा प्रदेश प्रभारी विप्लव देव ने कहा है कि शायद भगवान ने रणदीप सुरजेवाला की बुद्धि का हरण कर लिया है.

जनता जनार्दन ईश्वर का विराट रूप है. मतदाताओं को राक्षस प्रवृत्ति का कहना उनका घोर अपमान है. यह सोचनीय विषय है कि

जो जनता कांग्रेस को वोट न देकर भाजपा को वोट देती है वह उनके लिए राक्षस बन जाती है. अहंकार को कुरुक्षेत्र ने महाभारत में हराया था और अगले चुनाव में कांग्रेस को भी हराएगी.

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!