डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बिडेन के राष्ट्रपति चुनाव में जीत होने के साथ ही भारतीय मूल की कमला हैरिस ने भी इतिहास रच दिया है.
जी हां, बिडेन की जीत के बाद कमला ने ट्वीट करके अपनी खुशी जाहिर किया और लिखा कि- बिडेन और मेरे लिए इस चुनाव के बहुत अधिक मायने हैं. यह मिलकर की आत्मा और इसके लिए लड़ने की हमारी इच्छा के विषय में है, आगे काम बहुत है, आइए शुरू करें.
This election is about so much more than @JoeBiden or me. It’s about the soul of America and our willingness to fight for it. We have a lot of work ahead of us. Let’s get started.https://t.co/Bb9JZpggLN
— Kamala Harris (@KamalaHarris) November 7, 2020
आपको यहां बताते चलें कि हैरिस का जन्म 1964 मैं ऑकलैंड वे हुआ था. उनकी मां श्यामला गोपालन हैरिस भारतीय मूल से संबंध रखती हैं जबकि उनके पिता जमैका के रहने वाले डोनाल्ड हैरिस एक स्तन कैंसर वैज्ञानिक थे.
जब हैरिस 7 वर्ष की थी तभी उनके माता-पिता के बीच तलाक हो गया था, कमला का बचपन बड़े ही संघर्ष ने बीता. 1998 में ब्राउन यूनिवर्सिटी से इन्होंने स्नातक किया और फिर कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय से कानून की डिग्री प्राप्त की.
2003 में इन्हें सिटी और सन फ्रांसिस्को के काउंटी के डिस्ट्रिक्ट एटॉर्नी के तौर पर चुना गया था. वहीं 2011 में कैलिफोर्निया के अटॉर्नी जनरल के पद पर भी आसीन हुई जिसके बाद उन्होंने राजनीति में सक्रिय रूप से भागीदारी प्रारंभ किया.
डेमोक्रेटिक पार्टी ने 2020 में इन्हें चुनाव में उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया और जीत का सेहरा इनके सर बंध गया.