‘राम’ नाम से भाजपा को सत्ता और जनता को ‘अर्थी’ मिली है: सीपीआई नेता कन्हैया कुमार

मिली जानकारी के मुताबिक जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष और सीपीआई नेता कन्हैया कुमार ने देश में फैले भयावह कोरोना संक्रमण के कारण होती लोगों की मौतों को देखकर

केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए ट्विटर पर लिखा है कि- “राम नाम से भाजपा को सत्ता जबकि जनता को अर्थी मिली है.” जैसा कि यह एक कड़ा सच है कि जब सत्ता और राजनीति में धर्म हावी हो जाता है तो वही होता है जो आज भारत में हो रहा है.

वर्तमान भाजपा की सत्ता ने लोगों को धर्म की ऐसी अफीम चटाई है कि किसी को कुछ भी सूझ नहीं रहा है. संपूर्ण देश में राम के नाम पर भक्ति की जगह उन्माद फैलाकर भाजपा ने सत्ता तो हासिल कर लिया किंतु जनता को क्या मिला, यह सोचने का विषय है.

दरअसल भाजपा की इस राजनीति का खामियाजा संपूर्ण देश को भुगतना पड़ रहा है. अस्पताल की जगह शमशान के नाम पर वोट मांगने वालों का शासन जिस देश में चल रहा हो

वहां लोगों को ऑक्सीजन और बेड के अभाव में जान गवाना ही होगा. वास्तविकता तो यह है कि भाजपा ने कभी ‘विकास’ को राजनीति का आधार बनाया ही नहीं.

उसने देश की जनता की संवेदनशील नब्ज़ को पकड़ रखा है कि वास्तव में भारत की जनता को क्या चाहिए? जिस भारत के धर्मनिरपेक्षता की मिसालें पूरी दुनिया में दी जाती रही हैं,

आज वही भारत धर्म, मजहब, जाति और संस्कृति के दंश से कराह रहा है. इस समय भारत धार्मिक कट्टरता और उन्माद की राजनीति की सफल प्रयोगशाला बन चुका है.

मरघट में बिछती लाशों की कतारें भारत के आंतरिक सिस्टम के खोखलेपन तथा उसकी दुर्गति की कहानी खुद ही बयां कर रही हैं.

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!