बकरी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने थाने पहुंचा किसान, पुलिस भी रह गई हैरान

  • अब पुलिस असमंजस में है कि वो क्या कार्रवाई करे.? यह मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है. 

कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर में भीतरगांव इलाके के गौरी काकरा गांव से हैरतअंगेज मामला सामने आया है जहां एक व्यक्ति बकरियों के खिलाफ फूल चोरी की शिकायत लेकर थाने पहुंच गया.

व्यक्ति का कहना है कि कुछ बकरियां उसके खेत में घुसकर गेंदा के फूल खा गईं. मौके से उसने दो बकरियों को पकड़ कर उन्हें ऑटो से लेकर थाने पहुँचा.

अब पुलिस असमंजस में है कि वो क्या कार्रवाई करे.? यह मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है. बता दें कि गौरी काकरा गांव के आस-पास फूलों की खेती होती है.

किसान शैलेंद्र निषाद भी फूलों की खेती करते हैं. इस बार शैलेंद्र ने गेंदा के फूलों की खेती की है,लेकिन इधर कई दिन से शैलेंद्र परेशान थे,

क्योंकि शाम होते ही कोई चुपके से उनके फूलों को तोड़ ले जाता था. शैलेंद्र ने अपने गांव के लोगों से पूछा, लेकिन कोई पता नहीं चला.

ऐसे में बीते सोमवार को शैलेंद्र फूल बेचने शहर नहीं गए बल्कि चुपचाप लाठी लेकर खुद ही अपनी खेत की रखवाली में बैठ गए.

इसी बीच शाम को शैलेंद्र ने देखा कि एक तरफ से चार-पांच बकरियां उनके खेत में घुसकर फूलों को खा रही हैं. 

यह देखकर शैलेंद्र का गुस्से में आकर 2 बकरियों को पकड़कर थाने ले आये तथा इनके विरुद्ध कार्यवाही की मांग किया है. पुलिस समझ नहीं पा रही है कि क्या कदम उठाया जाए.?

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!