मिली जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 की तारीखों का ऐलान होने के साथ ही एक तरफ जहां
राजनीतिक दलों के नेताओं में अपनी जीत का समीकरण सेट करने के लिए एड़ी चोटी के प्रयास में जुट गए हैं. वहीं कानपुर से खबर आ रही है कि
IPS असीम अरुण ने CM योगी के कहने पर किया VRS के लिए आवेदन, लड़ेंगे यूपी विधानसभा चुनाव?#IPSAsimArun |#UPElection2022 https://t.co/gz6uGh6dHB
— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) January 9, 2022
यहां के पुलिस कमिश्नर और आईपीएस ऑफिसर असीम अरुण ने भाजपा के टिकट पर चुनाव में भागीदारी करने के लिए स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति का ऐलान कर दिया है.
ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि कन्नौज सदर सीट से भाजपा उन्हें टिकट देकर चुनावी मैदान में उतार सकती है.
वीआरएस के बाद असीम अरुण ने लिखा कि-“मैं बहुत गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुझे भाजपा की सदस्यता के योग्य समझा.
मैं प्रयास करूंगा कि पुलिस बलों के संगठन के अनुभव और सिस्टम विकसित करने के कौशल से पार्टी को अपनी सेवाएं दूँ.
मै पार्टी में विभिन्न अनुभव के व्यक्तियों को शामिल करने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल को सार्थक बनाऊंगा.”
आपको यहां बता दें कि असीम अरुण 1994 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. इनके पिता श्री राम अरुण डीजीपी रहने के बाद चुनाव आयोग के चेयरमैन रहे थे.
उत्तर प्रदेश में आगामी 10 फरवरी से 7 मार्च तक 7 चरणों में चुनाव होने हैं जिसके नतीजे 10 मार्च को आएंगे.
कानपुर नगर, कानपुर देहात, कन्नौज, मैनपुरी, इटावा, एटा, कासगंज, हाथरस, जालौन, झांसी, हमीरपुर, महोबा तथा ललितपुर में तीसरे चरण के दौरान 20 फरवरी को वोटिंग होगी.