jagran english

जब से कांग्रेस ने समाज में नफरत फैलाने वाले संगठनों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने का वादा किया है तब से भाजपा और कांग्रेस दोनों एक दूसरे के सामने आ गए हैं.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक चंडीगढ़ में विश्व हिंदू परिषद के विधि प्रकोष्ठ के प्रमुख वकील साहिल बंसल ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिका अर्जुन खड़की को मानहानि का नोटिस भेजते हुए 110 करोड़ रुपए की मांग किया है.

आपको याद दिलाते चलें कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में  सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की स्थिति में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया और बजरंग दल जैसे संगठनों पर कड़ी कार्यवाही करने का वादा किया था.

इस पर प्रतिक्रिया देते हुए बजरंग दल ने कांग्रेस के विरुद्ध मानहानि का लीगल नोटिस भेजा है. बजरंग दल का कहना है कि इस घोषणा से बजरंगबली के करोड़ों भक्तों की भावनाओं का अपमान हुआ है.

यदि 14 दिनों के भीतर मानहानि के रुपयों का भुगतान नहीं किया गया तो यह मामला अदालत में ले जाया जाएगा. इतना ही नहीं भाजपा ने कांग्रेस पर हिंदुत्व विरोधी होने का भी आरोप लगाया है.

याद दिलाते चलें कि कर्नाटक विधानसभा की 224 सीटों के लिए 10 मई को मतदान कराया जाएगा. चुनाव प्रचार के अंतिम चरण में

भाजपा तथा कांग्रेस के बीच आरोप-प्रत्यारोप तेज हो गए हैं जिसकी वजह से इस तरह की बयानबाजीयां की जा रही हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here