यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि जनता जिन्हें अपना नुमाइंदा चुनकर सदन अथवा विधानमंडल में भेजती है ताकि वह लोगों की सुरक्षा और सम्मान देने का कार्य करेंगे.
जब यही जनप्रतिनिधि इस तरह की नीच और लैंगिक भेदभाव से ग्रसित विचार मन में रखेंगे तो ये क्या लोगों का कल्याण सुनिश्चित कर पाएंगे.?
मिली सूचना के मुताबिक कर्नाटक विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष एवं कांग्रेसी विधायक रमेश कुमार ने महिलाओं को लेकर बहुत ही आपत्तिजनक बयान दिया है जिसे सुनकर आंखें शर्म से झुक जाएँगी.
बलात्कार के विषय में रमेश कुमार ने कहा कि जब रेप होना ही है तो लेट जाओ और मजे लो, आपकी इस वक्त वही स्थिति है.
इस बयान के बाद रमेश कुमार चारों ओर से घिरते नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर उनका यह बयान वायरल होने के बाद विधायक सौम्या रेड्डी ने लिखा है कि-
“ऐसे बयान को लेकर सदन की सभी महिलाओं से माफी मांगना चाहिए. साथ ही हर मां, बहन और देश की बेटी से भी माफी मांगने की जरूरत है.”
आपको बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है कि जब इस वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ने इस तरह का बयान दिया हो.
2019 में भी स्पीकर रहते हुए इन्होंने अपनी हालत की तुलना रेप पीड़िता से करके बड़े विवाद को जन्म दिया था.
इस बयान के बाद न सिर्फ उनकी पार्टी के विधायकों ने बल्कि महिला सदस्यों ने भी सदन में प्रदर्शन किया और उनके बयानों की घोर निंदा किया था.