कर्नाटक के 10 जिलों में भाजपा के कार्यालयों का उद्घाटन करने के बाद बीजेपी के वरिष्ठ नेता जेपी नड्डा ने आरोप लगाते हुए राजनीतिक दलों को निशाने पर लिया और कहा कि
“भाजपा को छोड़कर सभी राजनीतिक दल अपने परिवार के लिए काम करते हैं. यह कमीशन के जरिए कमाई करते हैं तथा अपने परिवारों की सेवा में जुटे रहते हैं.”
जबकि भाजपा के लोग पीएम मोदी से लेकर कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी बोम्मई तक सभी नेता लोगों की सेवा करने तथा उनकी छवि और नियति बदलने के लिए दिन-रात मेहनत करते हैं.
नड्डा ने कांग्रेस पर भी तीखा प्रहार करते हुए कहा कि यह पार्टी लोगों को समुदायों में बांट रही है तथा विकास के विषय में कुछ नहीं जानती है.
कांग्रेस को पता ही नहीं है कि विकास क्या होता है? वह सिर्फ एक ही बात जानते हैं कि सत्ता में कैसे आना है? इसका उपयोग अपने उद्देश्य के लिए कैसे करना है तथा कमीशन के माध्यम से किस तरह से कमाई करना है?
इन्होंने कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धि रमैया के विषय में बताया कि रमैया भी नहीं जानते होंगे कि उनकी सरकार ने राज्य के लिए क्या किया लेकिन इतना जरुर जानते हैं कि समाज में समुदाय को कैसे विभाजित किया जाता है.?
देश में भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है जो 1951-52 से लेकर आज तक राष्ट्रवादी विचारधारा के साथ काम कर रही है.
कश्मीर में अनुच्छेद 370 को निरस्त करने से लेकर गोवा के मुक्ति आंदोलन, शिमला समझौते के विरुद्ध मुखरता के साथ खड़ी हुई तथा श्रीनगर के लाल चौक पर तिरंगा फहरा कर शाहबानो का मामला उठाने का काम किया है.
इन्होंने कांग्रेस द्वारा प्रारंभ किए गए ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का भी मजाक उड़ाते हुए कहा कि यह भारत जोड़ो यात्रा नहीं बल्कि ‘भारत तोड़ो यात्रा’ है.
यह ‘प्रायश्चित यात्रा’ भी है क्योंकि राहुल गांधी के पूर्वजों ने भारत को विभाजित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी.
पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने संविधान में अनुच्छेद 370 को शामिल करके जम्मू-कश्मीर जैसे अशांत क्षेत्र को विशेष दर्जा दिलाया था, उस भूल को सुधारने का काम नरेंद्र मोदी ने किया है.
यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि भारतीय संसद पर किए गए आतंकी हमला के मुख्य सरगना अफजल गुरु के साथ कांग्रेस नेता राहुल गांधी खड़े हो जाते हैं.
जरूरत इस बात की है कि हम इन तथ्यों को समझे और फिर विचार करके देशहित में अपने कार्य करें. हम स्पष्ट तौर पर कह देना चाहते हैं कि
भाजपा तुष्टीकरण किसी का नहीं, सभी को न्याय के सिद्धांत पर कार्य करती है. भाजपा का लक्ष्य है कि हर जिला मुख्यालय में पार्टी का कार्यालय खोलकर भाजपा की विचारधारा से पूरे देश को लैस कर दिया जाए.