- कर्नाटक में शुरू हुआ हिजाब विवाद अब तूल पकड़ लिया है जिसके कारण सांप्रदायिक तनाव का माहौल बन गया है.
मिली जानकारी के अनुसार कर्नाटक जिले के कापू शहर में आयोजित होने वाले हिंदू धार्मिक मेला में मुस्लिम समुदाय के कारोबारियों को अपनी दुकान अथवा स्टाल लगाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.
इस संबंध में हिंदू जागरण वेदिका और तुलुनाडु हिंदू सेना जैसे संगठनों ने यहां के मंदिर प्रबंधन से अपील किया है कि मुस्लिम व्यापारियों को कारोबार करने की अनुमति ना दें.
इन संगठनों का तर्क है कि मुसलमानों ने हिजाब मुद्दे पर कर्नाटक उच्च न्यायालय के फैसले के विरुद्ध बंद का समर्थन किया था जो कि भारत के कानून तथा न्यायिक प्रणाली के प्रति उनके दृष्टिकोण को दर्शाता है.
आपको बताते चलें की मारी गुड़ी त्यौहार के दौरान मंदिर परिसर में भव्य मेले का आयोजन किया जाता है जहां ‘सुगी मारी पूजा उत्सव’
के दौरान दर्शनार्थियों का बड़े पैमाने पर आगमन होता है. भक्तों के आने-जाने से एक उत्सव का माहौल बन जाता है तथा मेले में कारोबारियों की अच्छी कमाई हो जाती है.
किंतु हिंदू जागरण मंच के इस फैसले से तनाव व्याप्त हो गया जो कहीं ना कहीं अपनी नकारात्मक छवि छोड़ रहा है.