मिली जानकारी के मुताबिक जनवरी में कर्नाटक राज्य से प्रारंभ हुए हिजाब विवाद अब वैश्विक मुद्दा बनता चला जा रहा है.
दरअसल कर्नाटक के स्कुल, कॉलेज में मुस्लिमों द्वारा हिजाब पहनकर क्लास में पहुंचने को लेकर विवाद खड़ा हो गया है.
मलाला ने यह टिप्पणी किया है कि हिजाब पहनने पर लड़कियों की स्कूल जाने से रोकना बहुत ही भयावह है मुस्लिम नेताओं को चाहिए कि वह मुस्लिम छात्राओं को हाशिए पर जाने से रोकें.
हिजाब विवाद में मलाला की एंट्री: कहा- हिजाब पहनने पर लड़कियों को स्कूल जाने से रोकना भयावह; मुस्लिम महिलाओं को हाशिए पर जाने से रोकें https://t.co/BfkyaE8ttT
— हिन्दी हलचल (@HindiHulchul) February 9, 2022
फ़िलहाल यह मुद्दा कर्नाटक हाईकोर्ट में सुनवाई चल रही है जिसका अंतिम फैसला अभी आने की उम्मीद है.
बताते चलें कि कर्नाटक के उडुपी स्थित सरकारी गर्ल्स पी यू कॉलेज की 6 छात्राओं ने आरोप लगाया कि उन्हें हिजाब पहनकर क्लास में जाने से रोका गया है.
इस मसले पर कॉलेज मैनेजमेंट ने बचाव करते हुए कहा कि यह यूनिफार्म पॉलिसी की वजह से ऐसा किया गया किंतु छात्राओं ने इस मुद्दे को लेकर कर्नाटक हाई कोर्ट में याचिका दायर कर दिया और यह तर्क रखा कि
हिजाब पहनने की इजाजत ना देना संविधान के अनुच्छेद 14 और 25 के तहत उनके मौलिक अधिकारों का उल्लंघन है.
फिलहाल इस बढ़ते विवाद को देखते हुए प्रशासन ने राज्य के विभिन्न हिस्सों के लोगों खासकर विद्यार्थियों और आम लोगों से शांति तथा सौहार्द बनाए रखने की अपील किया है.
यहां तक कि हिजाब विवाद के कारण कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने आदेश पारित किया है कि सभी स्कूल और कॉलेज 7 दिनों के लिए बंद रहेंगे.
जबकि दूसरी ओर यह विवाद अन्य राज्यों में पहुंच गया है तथा भाजपा नेताओं के द्वारा मलाला यूसुफजई को लेकर ट्रोल किया जा रहा है.
हिजाब विवाद में कूदने पर मलाला यूसुफजई को भाजपा नेताओं ने फटकारा, कपिल मिश्रा बोले- बंद करो जिहादी एजेंडा https://t.co/UcgvhXUwNO
— Hindi News (@HindiNe03181314) February 9, 2022
भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने मलाला को निशाने पर लेते हुए ट्वीट किया है कि इस विवाद में कूदने वाली मलाला होती कौन है उसे अपना जिहादी एजेंडा बंद करना चाहिए.