कर्नाटक में सिद्धारमैया ने लिया दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ

कर्नाटक: कर्नाटक में हुए विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत से जीत दर्ज करने वाली कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता सिद्धारमैया ने दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लिया है.

राज्यपाल थावरचंद गहलोत ने 12.30 बजे उन्हें पद की शपथ दिलाई है. उनके साथ डिप्टी CM के तौर पर डीके शिवकुमार और 8 विधायक भी मंत्री पद की शपथ लिया है.

मंत्री बनने वालों की लिस्ट में 7 बार सांसद रहे केएच मुनियप्पा, डॉ. परमेश्वर, केजे जॉर्ज, एमबी पाटिल, सतीश जारकीहोली, प्रियांक खड़गे (मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे), रामालिंगा रेड्डी और जमीर अहमद खान के नाम शामिल हैं.

सिद्धारमैया के शपथ ग्रहण में 9 विपक्षी पार्टियों के नेता भी मौजूद रहे हैं. इनमें महबूबा मुफ्ती (पीडीपी), नीतीश कुमार (जेडीयू), तेजस्वी यादव (आरजेडी),

डी राजा और सीताराम येचुरी (लेफ्ट), एमके स्टालिन (डीएमके), शरद पवार (एनसीपी), फारुक अब्दुल्ला (नेशनल कांग्रेस), कमल हासन (मक्कल नीधि माईम) और शरद पवार (एनसीपी) शामिल हैं.

आपको याद दिला दें कि भाजपा हमेशा अपने राजनीतिक केंद्र में धर्म को वरीयता देते हुए मुद्दों को हवा देती है. यहां भी इसने ‘बजरंगबली’ को आधार बनाकर मतदाताओं को लुभाने का प्रयास किया था.

किंतु लोगों ने जाति, धर्म, संप्रदाय से ऊपर उठकर कहीं ना कहीं मुख्यधारा के विचारों को आत्मसात करते हुए कांग्रेस पर भरोसा जताया है.

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!