श्रीराम सेना प्रमुख के बिगड़े बोल, कहा हिंदू युवक मुस्लिम लड़कियां फंसाए, सुरक्षा और रोजगार हम देंगे

कर्नाटक में अभी कुछ माह पूर्व हिजाब विवाद उभरा था. अभी तनाव का मामला शांत भी नहीं हुआ था कि यहां श्रीराम सेना के प्रमुख प्रमोद मुथालिक ने

भड़काऊ बयान देकर मामले को फिर से गर्माने का काम कर दिया है. इस नेता ने हिंदू युवकों को सलाह दिया है कि

“लव जिहाद का बदला लेने के लिए मुस्लिम लड़कियों को फंसाए. ऐसा करने वाले युवाओं को श्रीराम सेना रोजगार और सुरक्षा दोनों मुहैया कराएगी.”

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए मुथालिक ने कहा है कि लव जिहाद की वजह से देश में हजारों हिंदू लड़कियों को प्यार के नाम पर धोखा दिया गया है.

हम ऐसे लोगों को चेतावनी देना चाहते हैं. लड़कियों को फुसलाना हम भी जानते हैं, किंतु मैं ऐसा नहीं करूंगा.

आपको बताते चलें कि प्रमोद कट्टरपंथी विचारधारा से युक्त संगठन चलाता है जो अक्सर अपने भड़काऊ बयानों के कारण चर्चा में बना रहता है.

इसने 25 उग्र हिंदूवादी नेताओं को कर्नाटक विधानसभा चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में भी उतारने की घोषणा कर रखा है.

दरअसल चुनाव में आने का असल उद्देश्य हिंदुओं को सुरक्षा प्रदान करना है. मुथालिक ने सत्तारूढ़ भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा है कि

“यह पार्टी हिंदुओं के समर्थन से सत्ता में तो आ गई किंतु हिंदू समुदाय तथा हिंदुत्व की रक्षा करने में यह पूरी तरीके से नाकाम रही है.”

अब सोचने का विषय यह है कि जो लोग उग्र बयानबाजियों द्वारा समाज के माहौल को खराब करके विघ्न पैदा करते हैं, उनके विरुद्ध आखिर

सरकार और प्रशासन ऐसे लोगों के विरुद्ध कड़ा एक्शन क्यों नहीं लेती है.? किसको दोषी माना जाए, यह अभी भी विचारणीय है.?

हालांकि इस बयान के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर कई लोगों ने कड़ी आलोचना भी किया है. एक यूजर ने ट्वीट किया है कि

“गले में भगवान राम के नाम का पट्टा डालकर लड़कियों के लिए ऐसी अओछी बातें करने वाले घटिया मानसिकता के इस लफंगे को देखकर भगवान राम भी दुखी होंगे.”

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!