कश्मीर घाटी में मारे गए बिहारी मजदूरों को लेकर पूर्व सांसद पप्पू यादव ने भाजपा सरकार पर साधा निशाना

जम्मू कश्मीर में पिछले कई दिनों से चल रही आतंकवादी गतिविधियों जिसमें कई निर्दोष नागरिकों को निशाना बना कर

जिस कदर आतंकवादियों के द्वारा हत्या किया जा रहा है, अब तूल पकड़ता चला जा रहा है. आज सोशल मीडिया के द्वारा आए दिन

घाटी में मिल रही ख़बरों से दहशत का जो माहौल पनप रहा है, वह किसी से छुपा हुआ नहीं है.  निर्दोष आम नागरिकों में बिहार राज्य के

बिहारी मजदूरों तथा उत्तर प्रदेश के कामगारों को बीते दिनों आतंकवादियों के द्वारा हत्या कर दी गई,

इस मुद्दे को उछालते हुए ‘जन अधिकार पार्टी’ के अध्यक्ष और पूर्व सांसद पप्पू यादव ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि-

“बीजेपी के सुशील मोदी जी ने कहा था धारा 370 के खत्म होने से लाखों बिहारियों को रोजगार मिलेगा रोजगार तो

नहीं मिला मौत जरूर मिल रही है, ऐसे नाकाम नेताओं को थोड़ी भी शर्म है तो राजनीति से सदा के लिए संन्यास ले लेना चाहिए.”

आतंकियों की गोली से गया मारा गरीब और बिहारी मजदूर बांका का निवासी है तथा यह कश्मीर में गोलगप्पे बेचा करता था.

वहीं राजदेव नाम का अन्य मजदूर कुलगाम के वानपोह में अपनी जान से हाथ धो बैठा है.  ध्यान देने वाला विषय यह है कि

केंद्र सरकार ने घोषणा किया था कि जम्मू कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा छीन कर केंद्र शासित प्रदेश बना दिए जाने से यहां रोजगार की बौछार होगी

किन्तु आज स्थिति है कि वर्षों से रोजी-रोजगार के लिए वास कर रहे इन कामगारों में दहशत का माहौल है तथा भय के कारण अब पलायन कर रहे हैं.

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!