कश्मीर के अलगाववादी नेता सैयद गिलानी का लम्बी बीमारी के कारण हुआ निधन, इंटरनेट सेवाएं ठप्प

प्राप्त सूचना के मुताबिक एक साथ कई बीमारियों-किडनी, शुगर, हृदय रोग आदि से ग्रसित रहे कश्मीरी अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी का 92 वर्ष की अवस्था में बुधवार की रात हैदरपोरा में उनके आवास पर निधन हो गया है.

गिलानी सोपोर से विधायक रह चुके थे तथा ऑल पार्टी हुर्रियत कांफ्रेंस के उदारवादी धड़े के नेता थे इनके निधन पर पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट करते हुए लिखा कि-

“गिलानी साहब के निधन की खबर से दुखी हूं. हम ज्यादातर बातों पर सहमत नहीं रह सके लेकिन मैं दृढ़ता और विश्वास के साथ खड़े होने के लिए उनका सम्मान करती हूँ. अल्लाह ताला अपनी जन्नत दे उनके परिवार और शुभचिंतकों के प्रति संवेदना.”

यदि कश्मीर प्रशासन की बात करें तो इसने घाटी में एहतियात के तौर पर सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर इंटरनेट सेवाएं बंद कर दिया है.

आपको बता दें कश्मीरी नेता सैयद गिलानी का जन्म 29 सितंबर, 1929 को हैदरपोरा में हुआ था. वह कश्मीर में एक पाकिस्तान समर्थक कश्मीरी अलगाववादी नेता थे, जमात-ए-इस्लामी कश्मीर के भी सदस्य रहे.

बाद में उन्होंने तहरीके हुर्रियत की स्थापना की तथा 1972, 1977 और 1987 में जम्मू-कश्मीर के सोपोर निर्वाचन क्षेत्र से यह 4 बार विधायक रहे, हालांकि जून 2020 में उन्होंने पद से इस्तीफा दे दिया था.

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!