- गोरखपुर के कौड़ीराम विकासखंड के सुमही गांव का है मामला
गोरखपुर: जिले के कौड़ीराम विकासखंड के अंतर्गत आने वाले सुमही गांव मैं फैल रही गंदगी व व्यापक जलजमाव से मच्छर जनित मलेरिया, डेंगू, वायरल फीवर जैसी संक्रामक बीमारियों के फैलने की आशंका बढ़ गई है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार बांसगांव तहसील का सुमही गांव विभागीय निष्क्रियता से विकास कार्यों के साथ-साथ साफ-सफाई, नाली, खड़ंजा सहित विभिन्न संक्रामक बीमारियों से जूझ रहा है.
गांव में बजबजाती नालियां ओवरफ्लो होकर मुख्य रास्तों एवं कुछ ग्रामीणों के दरवाजे व घरों के सामने बह रही हैं. साफ सफाई एवं दवाओं के छिड़काव आदि ना होने के कारण
मच्छरों के लारवा गंदे पानी मैं करोड़ों की संख्या में पनप रहे हैं जिससे मच्छर जनित मलेरिया, डेंगू, मस्तिष्क ज्वर, वायरल फीवर आदि जैसी तमाम संक्रामक बीमारियों के मरीज गांव में बढ़ रहे है.
यहां के कुछ ग्रामीणों ने बताया कि दीपावली का त्यौहार आ गया है किन्तु जल निकासी की समुचित व्यवस्था न होने के कारण नाली का गंदा पानी रास्तों एवं सड़क के नीचे स्थित घरों में फैल रहा है, जिससे यहां के ग्रामीणों का अपने घरों में आना-जाना एवं त्यौहार मनाना मुश्किल हो गया है.
उक्त के संदर्भ में यहां के कुछ ग्रामीणों द्वारा विगत 5 वर्षों से गांव में व्याप्त अराजकता, अवैध कब्जे सहित जल निकासी की समुचित व्यवस्था करने की शासन एवं प्रशासन सहित
विभागीय अधिकारियों को प्रार्थना पत्र देकर मांग की जा रही है लेकिन आज तक ग्राम पंचायत अथवा विभागीय अधिकारियों द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई जिससे यहां के ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है.