केजरीवाल सरकार ने पटाखों पर लगाया बैन, भाजपा ने इसे धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाला फैसला बताया

दिल्ली में बढ़ते दिनों-दिन प्रदूषण को देखते हुए यहां की केजरीवाल सरकार ने दीपावली के अवसर पर छोड़े जाने वाले पटाखों के संबंध में प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया है.

केजरीवाल के इस फैसले पर भाजपा की दिल्ली इकाई ने विरोध करते हुए इसे धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाला फैसला करार दिया है.

इस विषय में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि-” केजरीवाल अगर समय रहते दिल्ली में प्रदूषण की समस्या के लिए कोई ठोस कदम उठाए होते तो आज पटाखों को बैन करने की नौबत नहीं आती. प्रदूषण बढ़ने की वजह आपकी विफलता है.”

प्रदूषण को रोकने के लिए आपने जो 26 घोषणाएं किया था वह आज भी कागजों पर ही हैं, दिल्ली के लोग स्थाई समाधान चाहते हैं. पटाखों पर प्रतिबंध और ऑड-इवेन जैसा कोई अस्थाई समाधान नहीं.

आदेश गुप्ता यही नहीं रुके बल्कि उन्होंने केजरीवाल सरकार को घेरते हुए यह भी कहा कि केजरीवाल ने प्रदूषण को रोकने के लिए बजट भी नहीं पास किया. इसके अतिरिक्त इन्होंने ग्रीन पटाखों की अनुमति पर भी प्रतिबंध लगा दिया.

आपको यहां बताते चलें कि दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने दिवाली पर यदि कोई पटाखा फोड़ते हुए पाया गया तो उस पर ₹1 लाख जुर्माना लगाने का निर्णय लिया है.

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!