खादी तथा ग्रामोद्योग प्रदर्शनी में “लाहौल विला कूवत” व “जब जागो तभी सबेरा” नाटक का शानदार मंचन

गोरखपुर: कचहरी क्लब टाउनहाल मैदान गोरखपुर में तारीख 16 नवम्बर, 2021 से 30 नवम्बर, 2021 तक 15 दिन तक चलने वाली

खादी-ग्रामोद्योग प्रदर्शनी में सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के माध्यम से सामाजिक, साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्था नाट्य दल गोरखपुर ने

AGAZBHARAT

गुलाम हसन खान के निर्देशन में “जब जागो तभी सवेरा” नाटक करके दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया.

नाटक का कथानक कुछ इस प्रकार है- नाटक की शुरुआत अपने आसपास की साफ- सफाई, पर्यावरण दूषित होने से फैलने वाली तमाम बीमारियां,

शिक्षा का महत्व आदि को दिखाते हुए कम उम्र में होने वाली बेटियों की शादी और इसके दुष्प्रभाव पर केंद्रित होता है.

दरअसल लड़कियों की कम उम्र में शादी हो जाने से तमाम परेशानियों व दुश्वारियां को झेलना पड़ता है, उनके शिक्षा-दीक्षा पर प्रभाव पड़ता है

AGAZBHARAT

तथा बेटों की तुलना में बेटियों को कमतर देखा जाता है, इसी को ध्यान में रखकर यह नाटक किया गया जिसमें यह संदेश देने की कोशिश की गई कि पढ़े बेटियां, बढ़े बेटियां.

बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ स्लोगन के माध्यम से लोगों में जनजागरूकता भी पैदा की गई.
नाटक में प्रियंका, पूनम, गिरजेश दुबे,

ईश्वर चंद्र राव, प्रियांशु, अभिषेक, रोहित, उपेंद्र तिवारी आदि कलाकारों ने जीवंत अभिनय प्रस्तुत किया तथा ढोलक पर बद्रीश ने साथ दिया.

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!