खजनी ब्लॉक में कार्यरत सचिव राहुल चौधरी जिनकी उम्र 21 वर्ष थी, वह सरकारी काम के बोझ से परेशान होकर बृहस्पतिवार
दोपहर 2:00 बजे बाघागाड़ा फोरलेन से राप्ती नदी में कूदकर जान दे दी. सूचना पर पहुँची एनडीआरएफ टीम शव को खोज पाने में असफल रही, ब्लॉक के कर्मचारी एवं पुलिस बल पुल पर पहुंचकर लाश को तलाश रही है.
आपको बता दें कि खजनी ब्लॉक में सचिव के पद पर कार्यरत कर्मचारी राहुल चौधरी पुत्र स्व0 विजय कुमार चौधरी तुर्कमानपुर मोहल्ले के रहने वाले थे.
यह अविवाहित थे, गगहा में लिपिक पद पर कार्यरत पिता विजय कुमार के आकस्मिक निधन पर खजनी ब्लॉक में जून 2020 को सचिव के पद पर नियुक्ति हुई थी.
इनकी उम्र कम व हकलाने की वजह से इनको सिर्फ 2 गांव डुमरैला व डोडो दिया गया था लेकिन कुछ दिनों पहले से सरकारी कामकाज को लेकर राहुल काफी चिंतित थे.
राहुल अपनी जिम्मेदारियों को संभाल नहीं पा रहे थे, इन्होंने इस संबंध में बीडीओ कार्तिकेय मिश्रा को भी अवगत करा दिया था.
इस बात की ब्लॉक के समस्त सचिवों को भी जानकारी हुई थी, इसी बात से चिंतित राहुल आज दोपहर 2:00 बजे के करीब बाघागाड़ा फोरलेन से कूदकर जान दे दी.
घटना से आहत स्वजनों का रो-रो कर बुरा हाल है, स्वजन व ब्लॉक के कर्मचारीगण मौत की वजह बताने से कतरा रहे हैं.
मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस व गोताखोरों ने लाश खोजने की बहुत कोशिश की लेकिन लाश नहीं मिल सकी है.
इस विषय में स्वजनों ने बताया कि राहुल सुबह 9:00 बजे खजनी ब्लॉक की ओर स्कूटी से रवाना हुए थे, पुलिस को स्कूटी व राहुल के कपड़े नदी के किनारे मिले हैं.