खोराबार पुलिस अपने कारनामों और कार्यो से अक्सर सुर्खियों में बनी रहती है. ताजा मामला खोराबार थाना क्षेत्र के हल्का न. एक का है जहाँ
एक बीट में तैनात दो सिपाही बीपीओ कक्ष में ही वसूली में मिले रुपये के बटवारे को लेकर आपस मे भीड़ गए. थाने पर तैनात अन्य सिपाहियों के हस्तक्षेप के बाद जाकर मामला शांत हुआ.
मिली जानकारी के अनुसार खोराबार थाना क्षेत्र के हल्का न01 में तैनात दो सिपाही एक साथ रहते है जिसमें एक सिपाही नवयुवक और एक सिपाही उम्रदराज है.
पुलिस सूत्रों के अनुसार शनिवार की रात नवयुवक सिपाही बीपीओ कक्ष में बैठा हुआ था. उसी दौरान दूसरा उम्रदराज सिपाही आ गया और बिना कुछ कहे पहले से बैठे सिपाही को थपड़ से मारने लगा.
इस दौरान दोनों सिपाहियों में जमकर लातघुसा चला, शोर सुनकर बीपीओ कक्ष में पहुचें अन्य सिपाहियों ने दोनों को समझाबुझाकर मामले को शांत कराया.
अगर विभागीय सूत्रों की बातों पर गौर करे तो शनिवार के दिन में दोनों सिपाही एक प्रकरण में गये हुए थे. प्रकरण को निपटाने के बाद नवयुवक सिपाही ने
अच्छी खासी रकम वसूला दोनों ने शनिवार को ही रुपये का बटवारा कर लिया. शनिवार की शाम उम्रदराज सिपाही को क्षेत्र से पता चला कि
बटवारे में जो रकम उसको मिला है उसमें उसका हिस्सा कम मिला है जबकि नवयुवक सिपाही ने ज्यादा ले लिया है.
इसी बात से आक्रोशित उम्रदराज सिपाही जब शनिवार की रात में हल्के से वापस थाने पर आया तो बीपीओ कक्ष में बैठे दूसरे नवयुवक सिपाही को पीटना शुरू कर दिया.
इस दौरान दोनों में खूब जमकर हाथापाई हुई, फ़िलहाल विवादों में रहने के कारण उम्रदराज सिपाही का अभी तक प्रमोशन तक नहीं हो पाया.