कृषि बिल के विरोध में 26 जनवरी को आंदोलनकारी किसान करेंगे ‘किसान गणतंत्र परेड’

मिली सूचना के मुताबिक ‘गणतंत्र दिवस’ पर इस बार किसानों के द्वारा कृषि बिल के विरोध में ‘किसान गणतंत्र परेड’ किया जाएगा.

किसान आंदोलन का आज 38वां दिन है, दिल्ली बॉर्डर पर हजारों-लाखों की संख्या में किसान प्रदर्शन कर रहे हैं और सब की नजर 4 जनवरी को केंद्र सरकार के साथ किसान संगठनों की होने वाली बैठकों पर टिकी हुई है.

हालांकि इस वार्ता का कोई सकारात्मक परिणाम नहीं दिख रहा है. इस संबंध में किसान आंदोलन समन्वय समिति ने राष्ट्रीय राजधानी में अपनी पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि-

“अगर किसानों की मांगें नहीं मानी गई तो दिल्ली के चारों और लगे मोर्चों से किसान 26 जनवरी को दिल्ली में प्रवेश कर ट्रैक्टर, ट्राली और अन्य वाहनों के साथ किसान गणतंत्र परेड करेंगे.

https://twitter.com/officialBKU2/status/1345434726908084225?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1345434726908084225%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fpublish.twitter.com%2F%3Fquery%3Dhttps3A2F2Ftwitter.com2FofficialBKU22Fstatus2F1345434726908084225widget%3DTweet

किसान नेता बलबीर सिंह ने कहा कि- हम अब आर-पार की लड़ाई में एक सकारात्मक मोड़ पर आ चुके हैं. सरकार जिस तरीके से दुष्प्रचार कर रही है हमने उसे गलत साबित किया है.”

सरकार का कहना है कि हमने एक देश, एक मंडी बनाया है जबकि किसान कह रहा है कि एक देश में दो मंडी बन गयी है. संपूर्ण किसानों की लड़ाई को देखकर कांग्रेस नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम ने

ट्वीट करते हुए लिखा है कि-जैसे ही दिल्ली बॉर्डर पर किसानों के आंदोलन का 38 वें दिन में प्रवेश हुआ एक और किसान ने अपनी जान गवा दी है. मैं किसानों के संकल्प को सलाम करता हूं.

https://twitter.com/officialBKU2/status/1345384426251849729?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1345384426251849729%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fpublish.twitter.com%2F%3Fquery%3Dhttps3A2F2Ftwitter.com2FofficialBKU22Fstatus2F1345384426251849729widget%3DTweet

सरकार को किसी कानून को लंबित रखते हुए इस पर विचार के लिए सहमत होना चाहिए. किसी भी नए कानून में किसान सुविधाओं की जरूरतों को ध्यान में रखा जाना चाहिए.

किसानों ने 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती को भी विशेष किसान चेतना दिवस के रूप में मनाने का फैसला किया है.

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!