कभी जय जवान जय किसान का नारा देने वाले पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री ने यह कभी नहीं सोचा होगा कि ऐसा भी दिन आ जाएगा कि किसानों और देश के जवानों के बीच आमना-सामना होगा.
जी हां, वर्तमान समय में केंद्र सरकार के द्वारा पारित किए गए तीन कृषि कानूनों को लेकर पंजाब, हरियाणा और देश के अन्य राज्यों के किसानों में भारी आक्रोश है, जिसे व्यक्त करने के लिए इन्होंने दिल्ली का रूख किया है.
जब वे अपना विरोध दर्ज कराने के लिए देश की राजधानी दिल्ली की तरफ बढे़ तो उन्हें बॉर्डर पर ही सुरक्षा बलों के साथ दो चार होना पड़ा.
सबसे दुख की बात ये है कि ये जवान भी किसान का ही बेटा होगा! 😐😐😢😢 #FarmersDelhiProtest #FarmersProtests pic.twitter.com/Po7x4biCRz
— Swara Bhasker (@ReallySwara) November 27, 2020
इस हिंसक झड़प में कई किसान घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती करके इलाज किया जा रहा है. इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए सिने अभिनेत्री स्वरा भास्कर बहुत ही इमोशनल पोस्ट लिखा है.
स्वरा ने कहा है कि सबसे दुख की बात यह है कि-” यह जवान भी किसी किसान का बेटा होगा उनका यह ट्वीट वायरल हो गया है.”
किसानों में क्यों है असंतोष?
केंद्र सरकार की नीतियों से असंतुष्ट हजारों की संख्या में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान के किसानों ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारा देते हुए दिल्ली चलो का आह्वान किया है.
दरअसल किसान अपनी पांच मांगों को लेकर आंदोलनरत हैं जैसे- केंद्रीय कृषि कानून वापस हो, न्यूनतम समर्थन मूल्य पर लिखित आश्वासन मिले,
बिजली बिल संशोधन रद्द किया जाए, पराली जलाने पर सजा जुर्माने का प्रावधान वापस हो, गन्ने के भुगतान का मामला शीघ्र हल हो.