अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने थामा बीजेपी का हाथ, ब्रिगेड मैदान से लहराया पार्टी का झंडा

विगत कई महीनों से चल रही अटकलों पर हिंदी सिनेमा जगत के जाने-माने अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने कोलकाता के ब्रिगेड परेड ग्राउंड में बीजेपी का हाथ थाम कर विराम लगा दिया है.

राष्ट्रीय महासचिव पश्चिम बंगाल प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने मिथुन को भाजपा की सदस्यता दिलाया है. जैसे ही मिथुन चक्रवर्ती मंच पर पहुंचे तो वहां भीड़ में खासा उत्साह नजर आया, उन्होंने हाथ हिलाकर जनता का अभिवादन किया.

आरएसएस के सरसंघचालक मोहन भागवत से जब बीते 16 फरवरी को मिथुन चक्रवर्ती से मुलाकात हुई तो यह बैठक लगभग 90 मिनट तक चलती रही.

दरअसल भाजपा पश्चिम बंगाल में राजनीतिक बढ़त लेने के लिए हर उस दाव को आजमाना चाहती है जो ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी को टक्कर दे सके.

जैसा कि मिथुन की बात करें तो इनकी कोलकाता में जन पहुंच है मजबूत है जिसका फायदा भाजपा को मिल सकता है इस अवसर पर मिथुन ने कहा कि-

“मैंने हमेशा समाज के गरीब तबकों के लिए लड़ाई लड़ा है. ऐसे में जो कोई भी गरीबों के कल्याण के लिए कार्य करेगा मैं उनका हमेशा समर्थन करूंगा, इससे राजनीति का कोई लेना देना नहीं है. मैं एक अभिनेता हूं और इसी रूप में जीना चाहता हूं.”

आपको यहां बताते चलें कि भाजपा का सदस्य बनने के साथ ही मिथुन दा की यह दूसरी राजनीतिक पारी की शुरुआत है. इसके पहले वह तृणमूल कांग्रेस के कोटे से अप्रैल 2014 में राज्यसभा पहुंचे थे.

इस ग्राउंड में पीएम नरेंद्र मोदी ने भाजपा को जो नेतृत्व दिया है, उससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि कहीं ना कहीं होने वाले इस विधानसभा चुनाव में भाजपा टीएमसी के लिए कड़ी टक्कर देगी, यह एक ऐतिहासिक रैली सिद्ध हुई है.

 

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!