अपने जीवन का दशांंश भाग जनहित कार्यों में लगायें युवा-कुलदीप पाण्डेय (युवा समाजसेवी)

वर्तमान युग में समाज सेवा के प्रति अत्यधिक लोगों का झुकाव देखने को प्रतीत हो रहा है. इसमें युवाओं की प्रतिशत संख्या अधिक है.

युवा समाजसेवियों की श्रेणी में पूर्वांचल का विख्यात शहर गुरु गोरक्षनाथ की तपोभूमि गोरखपुर के एक युवा समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय का भी नाम आता है,

AGAZBHARAT

जिन्होंने विगत 8 वर्षों से अपने शैक्षणिक कार्यों को करते हुए समाजसेवा जैसे पूनित कार्यों में अपनी रुचि दिखाई है. कुल- दीप पाण्डेय समाज सेवा के प्रति वर्ष 2014 से अब तक सामाजिक कार्यों स्वरुप नेक पथ पर अग्रसर हैं.

कुलदीप पाण्डेय के अनुसार कालेज की पढ़ाई के दौरान समाज में व्याप्त असुविधाओं, कुरीतियों, निर्धन एवं असहाय बच्चों को देखते हुए मन में अलग सी भावना जागृत हुई.

AGAZBHARAT

समाचारों-अखबारों में समाज के प्रति समस्याओं को देखता व पढ़ता तो अंतरात्मा को झकझोर देने वाला समय प्रतीत होने लगा. युवाओं के शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य जैसी भयावह समस्या के निदान हेतु,

सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित एवं नौकरी में मेरिट सिस्टम से बढ़ती समस्या आदि, सरकार तक जनमानस की बात पहुँचाने के लिए धरना, रैली करना प्रारम्भ किया,

तत्पश्चात समय की मांग थी कि किसी संगठन या समूह जैसा संस्था बनाकर कार्य किया जाए जिससे सफलता पूर्वक सामाजिक कार्यों का क्रियान्वयन किया जा सके.

इसी जिगीषा का परिणाम है भारतीय युवा संघर्ष समिति की नीवं जिसे वर्ष 2014 में रखा गया, युवाओं को संगठित कर सामाजिक, धार्मिक व राष्ट्रवादी विचारधाराओं से युक्त कार्यों को करने हेतु सैकड़ों युवाओं को जोड़कर स्वेच्छा से सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया.

समाज सेवा के क्षेत्र में योगदान हेतु कुलदीप पाण्डेय को वर्ष 2017 में गोरखपुर समाज सेवी सम्मान, 2018 मे विवेकानंद युथ अवार्ड गोरखपुर, पूर्वांचल गौरव सम्मान, वर्ष 2019 मे लखनऊ मे पूर्वांचल यूथ आईकान अवार्ड,

जननायक सम्मान, युवा सोच सम्मान, विवेकानन्द कुशल विचार सम्मान तथा वर्ष 2020 कोरोना काल मे नि:स्वार्थ भाव से लोगों की सेवा करने हेतु सैकड़ों सामाजिक,

धार्मिक,राजनितिक संगठनो संस्थाओं व शिक्षण संस्थाओं तथा प्रेस मीडिया चैनलों द्वारा डिजिटली व समारोह के माध्यम से सम्मान प्राप्त हुआ है.

{कुलदीप पाण्डेय (युवा समाजसेवी) संचालक/प्रदेश अध्यक्ष, भारतीय युवा जनकल्याण समिति गोरखपुर उ.प्र con no.: 6387016251 8174962512-email: [email protected]}

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!