उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में स्थित नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है.
यहां शादी की रस्मों के दौरान कुएं में गिरने से 9 बच्चों सहित 11 लोगों की मौत हो गई है मरने वाले बच्चों की उम्र 5 से 15 वर्ष के बीच है.
जनपद कुशीनगर के नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र में शादी के कार्यक्रम के दौरान हुई घटना के सम्बंध में बाईट देते जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम साथ में पुलिस अधीक्षक कुशीनगर सचिन्द्र पटेल #uppolice #kushinagar pic.twitter.com/Ds8tT9j6DT
— Kushinagar Police (@kushinagarpol) February 16, 2022
घटना के विषय में ऐसा बताया जा रहा है कि नौरंगिया के स्कूल टोला निवासी परमेश्वर कुशवाहा के पुत्र की बृहस्पतिवार को शादी है.
इसी उपलक्ष में महिलाएं हल्दी की रस्म अदायगी के लिए गांव में स्थित कुआं पर मटकोड़ करने गई थी जिनके साथ बच्चे भी थे.
कुआं पर बने ढक्कन और जगत पर कुछ लोग चढ़ गए थे जिसके कारण अत्यधिक भार से वह टूट गया.
इससे बच्चे और महिलाएं कुएं में गिर गई तथा ढक्कन से दबकर अपने प्राण त्याग दिए. इस दुखद घटना से क्षेत्र में शोक की लहर है.
कुछ लोग घायल भी हुए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है फिलहाल जिला प्रशासन के अधिकारियों ने घटना की जानकारी मिलने के पश्चात
तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य संचालित किया जबकि इस हादसे को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने गहरा दुख व्यक्त किया है.