महात्मा बुद्ध की महापरिनिर्वाण स्थली कुशीनगर में नवम्बर माह से शुरू की जाएगी अंतरराष्ट्रीय उड़ानें

प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ में गोरखपुर और कुशीनगर जैसे जनपदों के विकास में इजाफा लाने के लिए कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट को खोलने का ढांचा तैयार किया है.

इससे कुशीनगर और ऐसे देश जहां बौद्ध धर्म के अनुयायी बड़ी संख्या में रहते हैं उनको इस तीर्थ स्थली का भ्रमण करने में सहूलियत मिलेगी.

योगी आदित्यनाथ ने नागर विमानन मंत्रालय मंत्री हरदीप पुरी तथा नागरिक उड्डयन मंत्री नंद गोपाल ‘नंदी’ के साथ बैठक करते हुए इस प्रोजेक्ट की घोषणा किया.

इसके साथ ही उन्होंने पीएम मोदी का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि बिना केंद्र के सहयोग के यह काम इतनी आसानी से नहीं हो सकता था.

सीएम ने बुद्धिस्ट सर्किट का केंद्र बिंदु कुशीनगर को बताते हुए यहां एजुकेशन और टूरिज्म दोनों को साथ-साथ बढ़ाने की बात कही. आपको यहाँ बता दें कि इंटरनेशनल स्टडी के लिए ‘गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी’

नोएडा और सिद्धार्थ यूनिवर्सिटी सिद्धार्थ नगर के लिए शैक्षिक भ्रमण की योजना का खाका पहले से ही तैयार किया जा चुका है और इस पर काम भी जारी है.

सीएम ने बताया कि इस एयरपोर्ट के बन जाने से उत्तर प्रदेश का विकास और तीव्रता के साथ होगा तथा महात्मा बुद्ध के विचारों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसारित और स्थापित करने में मदद मिलेगी.

इस विमानन सेवा से भारत की अर्थव्यवस्था में बढ़त दर्ज होने की पूरी उम्मीद है क्योंकि टूरिज्म की गतिविधि तेज होगी और हमारा विदेशी मुद्रा भंडार भी बढ़ेगा.

आज सेवा क्षेत्र में टूरिज्म अहम भूमिका के रूप में उभरा है, ऐसे में सरकार बौद्ध ईस्ट स्थलों से जुड़े तथ्यों को समायोजित करके अव्वल दर्जे के गाइड तैयार करेगी ताकि यहां आने वाले विदेशी मेहमानों को महात्मा बुद्ध के विचारों से ठीक ढंग से समझाया जा सके.

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!