aaj tak

16 मई, 2022 को भगवान बुद्ध की 2566 वीं जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लुम्बिनी में आयोजित कार्यक्रम के क्रम में कुशीनगर आने की

संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने सभी तरह की तैयारियों को मुकम्मल करने को लेकर पूरी ताकत झोंक दी है.

शुक्रवार को सुबह से ही जनपद व मण्डल गोरखपुर के अधिकारियों का आवागन देर रात तक जारी रहा. मण्डलायुक्त रवि कुमार एनजी और डीआईजी

जे रविन्द्र गोंड़ कुशीनगर पहुंचे और मुख्य मंदिर सहित विभिन्न स्थानों का निरीक्षण करके सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया तथा अपने मातहत अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए.

दोपहर में जिलाधिकारी एस राजलिंगम व पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जायसवाल ने भन्ते ज्ञानेश्वर, भन्ते नन्द रतन, भन्ते महेन्द्र, भन्ते अशोक आदि बौद्ध भिक्षुओं के साथ बैठक कर

प्रधानमंत्री मोदी व मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन को लेकर हो रही तैयारियों का जायजा लिया और मैत्रेय की भूमि पर बन रहे हेलीपैड और एयरपोर्ट का निरीक्षण किया.

साथ ही हर तरह की व्यवस्था के इंतजाम का निर्देश पीडब्ल्यूडी, विद्युत, नगरपालिका परिषद कुशीनगर व जिलापंचायत राज विभाग के अलावे अन्य विभागों को एलर्ट किया गया.

समझा जा रहा है कि पीएम मोदी का कुशीनगर में दर्शन व पूजन का कार्यक्रम सीमित होगा. पीएम के आगमन को देखते हुए सूबे के मुख्यमंत्री योगी भी आज शनिवार को तैयारियों का जायजा लेने आ रहे हैं.

इसी क्रम में आज पहुंची एसपीजी टीम ने अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट और बुद्ध स्थली का सुरक्षा की दृष्टि से निरीक्षण कर रणनीति बनाई और अधिकारियों के साथ बैठक की.

इस दौरान सीडीओ अनुज मलिक, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट पूर्ण बोरा, सीएमओ डा.सुरेश पठारिया, डीपीआरओ अभय यादव, एसडीएम वरुण कुमार पांडेय,

तहसीलदार मांधाता प्रताप सिंह, ईओ प्रेमशंकर गुप्ता, पीडब्ल्यूडी एक्सईएन हेमराज सिंह, क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी गोरखपुर,

सहायक पर्यटन अधिकारी राजेश कुमार भारती, पुरातत्व सहायक अधिकारी शादाब खान, टिके राय, राधा मोहन गुप्ता, सावन सिन्हा आदि मौजूद रहे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here