लखीमपुर: जिस उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा कानून व्यवस्था का हवाला दिया जा रहा है वही लखीमपुर खीरी में खुद उन्हीं के पार्टी के भाजपा विधायक को दौड़ा-दौड़ा कर प्रशासन के सामने पीटने का मामला सामने आया है.
किसी तरह पुलिस प्रशासन ने बीच बचाव करके उन्हें बचाने में सफल हो गया है किंतु मामला गंभीर हो चुका है. बताया जा रहा है कि पुलिस के सामने भाजपा विधायक को बार संघ अध्यक्ष और लोगों ने थप्पड़ जड़ दिया.
किसी तरह से 8-10 पुलिसकर्मी उन्हें बचाने में लगे रहे लेकिन लोग उन्हें पीटते रहे. कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें बचाया है.
अब जानिए क्या है पूरा विवाद?
पूरा मामला अर्बन कॉपरेटिव बैंक चुनाव का है जिसमें निवर्तमान चेयरमैन पुष्पा सिंह और पूर्व चेयरमैन मनोज अग्रवाल का खेमा मैदान में है. बुधवार को दोनों अपने-अपने डेलीगेट्स के साथ नामांकन करने के लिए कॉपरेटिव बैंक ऑफिस पहुंचे थे.
सदर विधायक योगेश वर्मा का आरोप है कि मनोज अग्रवाल खेमे के समर्थित प्रत्याशी राजू अग्रवाल का पर्चा वकीलों ने फाड़ दिया, उन्हें पीटा भी.
जब विधायक को यह बात पता चली तो वह भी मौके पर पहुंच गए. विधायक को देखकर पुष्पा सिंह के पति अवधेश सिंह भड़क गए.
दोनों में कहासुनी हुई जब तक विधायक कुछ समझ पाते, उन्हें थप्पड़ जड़ दिए. पीछे से उनके समर्थक आ गए और विधायक को घेरकर मारना शरू कर दिया.
विधायक के गनर उन्हें रोकने की कोशिश करते हैं तभी पीछे से अवधेश सिंह के समर्थक आ जाते है और विधायक को धक्का देकर गिरा देते हैं और पीटने लगते हैं. इस मारपीट में विधायक के कपड़े फट जाते हैं.
विधायक बोले-बार संघ अध्यक्ष को खामियाजा भुगतना पड़ेगा:
सदर विधायक योगेश वर्मा ने बताया कि पहले हमारे व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजू अग्रवाल को मारा, उनका पर्चा फाड़ दिया. जब मैं उनको देखने के लिए आया तो मुझ पर भी हमला करके मारपीट किया.
अवधेश सिंह ने मेरे कपड़े फाड़ दिए, अवधेश वकील है किन्तु सिर्फ दलाली करता है. उन्हें मारपीट का खामियाजा भुगतना पड़ेगा.
घटना पर धौरहरा से सपा सांसद ने तंज कसते हुए कहा है कि जब भाजपा विधायक सुरक्षित नहीं, तो जनता का क्या होगा.?
आज अर्बन कॉपरेटिव बैंक के चुनाव में जिला प्रशासन गुंडागर्दी कर रहा है. जब सत्ता पक्ष का विधायक ही नहीं सुरक्षित है, तो आम जनता की क्या होगा?
अर्बन कोआपरेटिव बैंक के चुनाव में बैंक के शेयर होल्डर अपने मत का प्रयोग करते हैं. बैंक के शेयर होल्डर डेलीगेट को चुनते हैं. इसके बाद डेलीगेट चेयरमैन को चुनता है.
लखीमपुर में कोआपरेटिव बैंक में 12 हजार शेयर होल्डर हैं. कोई भी शेयर होल्डर डेलीगेट का चुनाव लड़ सकता है. इसके बाद डेलीगेट अपना चेयरमैन चुनता है.
14 को होंगे मतदान, उसी दिन रिजल्ट आज बुधवार से नामांकन शुरू होने थे. 10 अक्टूबर को नामांकन वापसी है. 11 को अंतिम सूची का प्रकाशन और चुनाव चिह्न दिए जाएंगे. 14 अक्टूबर को मतदान होंगे और उसी दिन नतीजे घोषित किए जाएंगे.