लॉकडाउन का चौथा चरण: भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए पीएम मोदी देंगे बीस लाख करोड़ का पैकेज

BY-THE FIRE TEAM

बढ़ते कोरोना वायरस के प्रकोप तथा डूबती अर्थववस्था को बचाने के लिए देश के नाम सम्बोधन में प्रधानमंत्री ने बीस लाख करोड़ रूपये के आर्थिक पैकेज का एलान किया है.

इस बड़ी धनराशि को विभिन्न क्षेत्रों जैसे सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योगों को गति देने, गरीबों, मजदूरों, कामगारों जो होटल तथा टेक्सटाइल उद्योगों से जुड़े हुए हैं, में खर्च करके उबारने के लिए प्रयोग किया जायेगा.

लगातार नौकरियों का घटता जाना, कर्मचारियों की छटनी तथा अनेक इंडस्ट्रीज के बंद होने के कारण बहुत बड़ी संख्या में बेरोजगारी बढ़ी है.

साथ ही इस कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए देश में विगत दो माह से उत्पादकता घट चुकी है जिसके कारण भारत की जीडीपी अपने निम्नतम स्तर पर पहुँच चुकि है, इस कार्य में विश्व में छाई मंदी ने आग में घी का कार्य किया है.

इन सभी चुनौतियों का सामना करने के लिए प्रधामंत्री ने पाँच स्तम्भों की चर्चा किया है जिसके द्वारा इस महामारी बीमारी और बेरोजगारी से लड़ने में मदद मिलेगी.

 

इन्हें निम्नलिखित बिंदुओं के रूप में देखा जा सकता है:-

  1. एक ऐसी अर्थववस्था का निर्माण करना जो इंक्रीमेंटल न होकर क्वांटम छलांग लगाने के लिए तैयार हो
  2. इंफ्रास्ट्रक्चर को इस तरह से मजबूत बनाएं जो आधुनिक भारत की पहचान बन सके
  3. इन दोनों स्तम्भों को विकसित करने के लिए एक समन्वयकारी पुल का निर्माण किया जाये जिसकी सहायता से इनको गति देने में बल मिले.
  4. हम दुनिया में दूसरी सबसे बड़ी जनसंख्या रखने वाले देश हैं, अतः हम इस जनसंख्या को अपनी आर्थिक स्थिति को स्थाईत्व देने के लिए उपयोग कर सकते हैं. यह आत्मनिर्भर बनने वाले भारत की दिशा में ऊर्जा देने का कार्य करेगा.
  5. हमारे देश में जो मांग और पूर्ति की कड़ी है उसको बनाये रखते हुए वर्तमान में उत्पन्न हुई समस्याओं को हल करने में इस्तेमाल करके मुक्त हो सकते हैं.

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!