BY- THE FIRE TEAM
नए सत्र की शरुआत के साथ लोहिया विधि विश्विद्यालय में प्रशासनिक बदलाव किए गए है।
डिपार्टमेंट ऑफ लीगल स्टडीज और डिपार्टमेंट ऑफ लीगल हयूमैनिटिज़ और अदर स्टडीज की विभागध्यक्ष होंगी डॉ वी. विशालाक्षी, वहीं चीफ प्रॉक्टर के रूप में डॉ मनीष सिंह ने एक जुलाई से कार्यभार ग्रहण किया।
सत्र का आकर्षण बनी मधु लिमाय लाइब्रेरी में संविधान की मूल प्रति, जिसे माननीय गवर्नर, उत्तर प्रदेश ने लोहिया विधि विश्वविद्यालय के कुलपति महोदय, डॉ सुबीर कुमार भटनागर को भेंट की है।
प्रवेश करते ही मधु लिमाय लाइब्रेरी के द्वार पर सुसज्जित संविधान की मूल प्रति की शोभा देखते ही बनती है।
विधि विश्विद्यालय की प्रवक्ता डॉ अल्का सिंह ने संविधान की मूल प्रति की तस्वीर ( विश्वविद्यालय के डिप्टी लाइब्रेरियन के साथ) साझा करते हुए कहा कि “इससे लोहिया विधि विश्वविद्यालय के परिवार के सदस्यों, छात्रों में संवैधानिक मूल्यों और आदर्शो का सतत संचार होगा।”
[mks_social icon=”facebook” size=”35″ style=”rounded” url=”http://www.facebook.com/thefire.info/” target=”_blank”] Like Our Page On Facebook Click Here