कथित तौर पर लव जिहाद के शिकार लड़कियों की हत्या, दुर्दशा तथा आत्महत्या जैसे मामले का संज्ञान लेते हुए विश्व हिंदू परिषद ने चिंता और आक्रोश व्यक्त करके सरकार से कठोर कानून बनाने की मांग किया है.
इस संदर्भ में बीएचपी ने लव जिहाद से जुड़े 170 मामलों की सूची भी सरकार के सामने रखा. आपको बता दें कि विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय संयुक्त महामंत्री सुरेंद्र जैन ने बताया कि-
प्रेस विज्ञप्ति :
लव जिहाद अब और बर्दास्त नहीं, कानून बनाए सरकार : @drskj01
लव जिहाद के 170 मामलों की सूची भी की जारी pic.twitter.com/ayXwf1ipQs— Vishva Hindu Parishad -VHP (@VHPDigital) October 16, 2020
“लव जिहाद की घटनाओं की झड़ी लग गई है, चाहे लखनऊ में एक पीड़ित महिला द्वारा आत्मदाह करने की घट ना हो अथवा सोनभद्र में पीड़िता का कटा हुआ शव मिलने का मामला हो, यह सब चिंता पैदा कर रहे हैं.”
अगर देखा जाए तो लव जिहादियों का केरल से लेकर कश्मीर तक एक बड़ा षड्यंत्रकारी जाल बिछा हुआ है जिनका उद्देश्य यही है कि-
“गैर-मुस्लिम लड़कियों को योजनाबद्ध तरीके से धोखे में रखकर अपने जाल में फंसाओ और फिर उन लड़कियों की जिंदगी बर्बाद कर दो.”
हिंदुओं की मॉब लिंचिंग की घटनाओं पर विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय संयुक्त महामंत्री @drskj01 का वीडियो वक्तव्य.. pic.twitter.com/bGPfooyOw2
— Vishva Hindu Parishad -VHP (@VHPDigital) October 12, 2020
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए विहिप ने बताया कि दरअसल यह एक प्रकार का आतंकवाद है जो यह एक तरह से जनसंख्या बढ़ाने का भोंडा तरीका देता है.