मुख्यमंत्री योगी से मिला 11 वर्षीय जीनियस छात्र यशवर्धन

लखनऊ: अपनी सुपीरियर बुद्धिमत्ता से दुनियाभर के वैज्ञानिकों के लिए कौतुहल बने 11 वर्षीय यशवर्धन ने शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात किया है.

अपने परिवारजनों के साथ मुख्यमंत्री से मिलने पहुंचे यशवर्धन को सीएम योगी ने आशीर्वाद देने के साथ ही उसके आईक्यू लेवल की सराहना करते हुए उसे भविष्य के लिए शुभकामनाएं दिया है.

यहाँ बता दें कि कक्षा 7 में पढ़ने वाला यशवर्धन अपनी विशेष प्रतिभा से उच्च  प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे- सिविल सेवा आईएएस,

पीसीएस के विद्यार्थियों को भारतीय राजव्यवस्था, अंन्तरराष्ट्रीय संबंध और इतिहास-भूगोल जैसे विषयों को पढ़ाता है.

यशवर्धन को लंदन की संस्था हार्वर्ड रिकॉर्ड ने उसके इस कौशल और अद्भुत प्रतिभा से प्रभावित होकर दुनिया के सबसे छोटे इतिहासकार का दर्जा दिया है.

यशवर्धन का आईक्यू लेवल 129 है. वैज्ञानिकों ने जांच के उपरांत इसके बौद्धिक स्तर को सुपीरियर स्तर का पाया है.

यही नहीं यशवर्धन के नाम से डाक टिकट भी जारी हो चुका है साथ ही उसे कई प्रतिष्ठित संस्थानों की ओर से सम्मानित भी किया जा चुका है.

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!