छात्रों, नौजवानों से जुड़े मुद्दों को लेकर प्रदेश में CYSS सम्मेलन का हुआ आयोजन, भारी पुलिस बल तैनात

मिली सूचना के मुताबिक आम आदमी पार्टी छात्र विंग के द्वारा उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में छात्रों नौजवानों से जुड़े तमाम मुद्दों जैसे बेरोजगारी, शिक्षा आदि को लेकर महा सम्मेलन आयोजित किया गया है.

इस आयोजन में बड़े पैमाने पर उत्तर प्रदेश सरकार ने पुलिस बल तैनात किया है. आम आदमी पार्टी के इस यूथ विंग सम्मेलन के आयोजन में भारी पुलिस बल को देखकर आप नेता संजय सिंह ने चुटकी लेते हुए कहा है कि-

“आदित्यनाथ जी की सरकार युवाओं से घबराई हुई है. इसीलिए इस प्रादेशिक सम्मेलन में पूरे इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है.”

यदि आदित्यनाथ इतनी मेहनत बलात्कारियों को पकड़ने में करते तो महिलाओं को सुरक्षा मिलती.

छात्र युवा संघर्ष समिति ने वर्तमान में बढ़ती बेरोजगारी, लटकी हुई परीक्षाएं, परीक्षा के परिणामों तथा युवाओं के समक्ष उपस्थित वर्तमान चुनौतियों को लेकर इस प्रदर्शन का आयोजन किया है.

इस सम्मेलन का उद्देश्य है कि उत्तर प्रदेश सरकार तक बात पहुंचा कर उसे जगाया जा सके ताकि सरकार के द्वारा जो आंखमिचौली युवाओं के भविष्य को लेकर खेली जा रही है उसको बंद करने का मार्ग निर्मित हो.

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!