agazbharat

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को बजट पर चर्चा के दौरान नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव पर जमकर प्रहार किए.

उन्होंने सवाल उठाया कि सरकार किस प्रकार की होनी चाहिए? समस्याओं से मुंह मोड़ने वाली या चुनौती के रूप में स्वीकार करने वाली या फिर भ्रष्टाचार और अपराध के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति पर कार्य करने वाली?

सपा सरकार में जमकर लूट की गई. आखिर कोई ऐसे ही इंग्लैंड में होटल और आस्ट्रेलिया में टापू थोड़े ही खरीद लेता है, यह सब प्रदेश को लूटकर किया गया.

मुख्यमंत्री ने कहा कि 2017 से पहले यूपी क्यों पीछे जा रहा था? सभी जानते हैं कि समस्या के दो समाधान होते हैं- भाग लो या फिर भाग लो.

या तो समस्याओं को चुनौती के रूप में स्वीकार करते हुए उसका समाधान करो जैसा पिछले छह वर्ष में हमारी सरकार ने पूरी प्रतिबद्धता के साथ किया है

या जैसे नेता प्रतिपक्ष की सीट खाली है ‘भाग लो’ उसी तरह. दरअसल, मुख्यमंत्री द्वारा बजट चर्चा के दौरान नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव सदन में मौजूद नहीं थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here