youtube

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी में बना लुलु मॉल अपने उद्घाटन के बाद से ही विवादों में घिर गया है.

अभी मात्र 4 दिनों पूर्व ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मॉल का उद्घाटन किया था. जहां तक विवाद का संबंध है तो ऐसा ज्ञात हुआ है कि

मॉल में कुछ अज्ञात युवकों ने नमाज पढ़ लिया था जिसका वीडियो बनाकर किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

इसके बाद हिंदू संगठनों ने अपनी नाराजगी जताते हुए कहा कि हुए वे मॉल में जाकर सुंदरकांड का पाठ करेंगे.

वहीं अखिल भारतीय हिंदू महासभा ने अपना विरोध जताते हुए सुशांत गोल्फ सिटी थाना में जाकर इस नमाज के विरुद्ध शिकायत करते हुए एफआईआर दर्ज करा दिया है.

फिलहाल पुलिस ने आश्वासन दिया है कि पूरे मामले की सघनता से जांच करने के बाद उचित कार्यवाही की जाएगी.

वहीं लुलु मॉल प्रबंधन ने सफाई देते हुए कहा है कि नमाज पढ़ने वाले अज्ञात लोग थे. उनका कोई भी स्टॉफ इन नमाजियों में शामिल नहीं था.

लुलु मॉल से जुड़े कुछ तथ्य:

इस मॉल के संस्थापक युसूफ अली हैं जो भारतीय मूल के केरल के त्रिशुर जिले के रहने वाले हैं. वर्ष 2000 में इन्होंने लुलु हाइपरमार्केट ग्रुप की स्थापना की थी जो कि एक सुपर मार्केट चेन है.

इसी के नाम पर उन्होंने जितने भी मॉल खोले हैं उनका नाम ‘लुलु’ ही रखा है. लुलु एक अरबी शब्द है जिसका अर्थ होता है ‘मोती’.

इस ग्रुप के स्टोर्स मिडल ईस्ट एशिया, अमेरिका और यूरोप सहित दूसरे 22 देशों में हैं. कुल मिलाकर पूरे विश्व में इनके कुल 235 रिटेल स्टोर हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here