यूपी निकाय चुनाव का रास्ता साफ, ओबीसी आयोग ने दिया सर्वे रिपोर्ट

लम्बे दिनों से प्रतीक्षा कर रहे निकाय चुनाव के प्रत्याशियों तथा उनके समर्थकों के लिए यह खबर खुशखबरी से कम नहीं है क्योंकि चुनाव से

जुड़े पिछड़ा वर्ग आयोग ने सर्वे पूरा कर लिया है तथा सीएम योगी आदित्यनाथ को इसकी रिपोर्ट भी सौंप दी गई है.

ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि जल्द ही चुनाव की तारीखें घोषित कर दी जाएंगी. आपको याद दिला दें कि सीटों के आरक्षण एवं बंटवारे को लेकर

कई प्रत्याशियों ने हाईकोर्ट में आपत्ती डाला था जिसको संज्ञान में लेते हुए उच्च न्यायालय ने पुनः सर्वे कराने का निर्देश दिया था.

कोर्ट के आदेश पर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने राम अवतार सिंह की अध्यक्षता में 5 सदस्य पिछड़ा वर्ग आयोग गठित किया था.

इसे 31 मार्च से पहले सभी जिलों में दौरा करके शासन को रिपोर्ट देने के लिए कहा गया था. हालांकि आयोग ने तय तारीख से पहले ही इसने रिपोर्ट शासन को सौंप दिया है.

इस सर्वे रिपोर्ट के आधार पर नई आरक्षण सूची सरकार जारी करेगी जिसमें नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायत सदस्यों के चुनाव का मानक तय किया जाएगा.

निकाय चुनाव को लेकर क्या थी आपत्ति?

राज्य सरकार ओबीसी की सूची खारिज करके चुनाव कराने की तैयारी बनाए हुए थी.

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!