लखनऊ: शर्ट चुरा कर भाग रहे पुलिस के सिपाही को शॉपिंग मॉल के कर्मचारियों ने किया धुनाई

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में उतर प्रदेश पुलिस के सिपाही ने शर्ट खरीदने के लिए हुसैनगंज स्थित शॉपिंग मॉल पहुंचा जहां उसने अपने वर्दी के नीचे तीन नई शर्ट छिपाकर भागने का प्रयास किया.

किंतु जैसे ही वह गेट से निकलने की कोशिश किया तभी शर्ट में लगे सेंसर से पकड़ लिया गया. हद तो तब हो गई जब उसकी चोरी पकड़ी जाने के बाद भी वह अपने सिपाही होने का धौंस जमा रहा था.

https://twitter.com/saurabh3vedi/status/1364951684280184835?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1364951684280184835%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fpublish.twitter.com%2F%3Fquery%3Dhttps3A2F2Ftwitter.com2Fsaurabh3vedi2Fstatus2F1364951684280184835widget%3DTweet

ऐसे में शॉपिंग मॉल के स्टाफ कर्मियों ने ना केवल उसकी पिटाई किया बल्कि उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी वायरल भी कर दिया.

इस वीडियो के सार्वजनिक होते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. ऐसे भी सूचना आई है कि पुलिस आयुक्त डीके ठाकुर ने घटना का संज्ञान लेते हुए सिपाही को निलंबित कर दिया तथा अग्रिम जांच का आदेश भी दे दिया है.

इसके अतिरिक्त सिपाही को पीटने वाले लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने का भी निर्देश दिया गया. आपको बताते चलें कि यह घटना विगत 21 फरवरी की बताई जा रही है,

हालांकि वीडियो के सार्वजनिक होने के बाद प्रकाश में आया है. ऐसा बताया जा रहा है कि सिपाही गोमतीनगर विस्तार थाना में तैनात है और हुसैनगंज स्थित एक शॉपिंग मॉल में खरीदारी के लिए गया हुआ था.

चूँकि शॉपिंग मॉल के हर कपड़े में बारकोड लगा हुआ होता है जिसे मेटल डिटेकटर की मदद से सर्च किया जा सकता है, संभवतः इस सच्चाई से यह सिपाही अनभिज्ञ था, इसी की वजह से इस सिपाही की पकड़दारी संभव हो सकी.

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!