लखनऊ: समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव फिर एक बार भाजपा पर हमलावर होते हुए कहा है कि भाजपा का बुलडोजर लोकतंत्र और संविधान दोनों को रौंदने से बाज नहीं आ रहा है.
वास्तविकता यह है कि भाजपा के एजेंडे में ही यह शामिल है कि कैसे भी समाज में नफरत फैला कर लोगों के बीच दूरी पैदा किया जाए. यह लोकतंत्र का मजाक उड़ाना नहीं तो और क्या है.?
सपा प्रमुख ने सीएम योगी आदित्यनाथ पर भी निशाना साधते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री की भाषा पूरी तरह अमर्यादित और और अलोकतांत्रिक है.
एक मुख्यमंत्री कलेजा और दिल की बात कैसे कर सकता है.? जाहिर है कि यह भाषा स्वस्थ मस्तिष्क वाले व्यक्ति की हो ही नहीं सकती है.
आज उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो चुका है. महिला अपराध के मामले में भी अब देश में सबसे ऊपर के सूचकांक में उत्तर प्रदेश का नाम दर्ज है.
इतना ही नहीं पुलिस हिरासत में भी सबसे अधिक मौतें होने वालों की लिस्ट में उत्तर प्रदेश का नाम सामने आ रहा है. आपको यहां बताते चलें कि पिछले दिनों यादव समाज के
कथित निर्दोष व्यक्ति का पुलिस एनकाउंटर होने के बाद से ही राजनीतिक गलियारों में घमासान मचा हुआ है. देखना यह है कि कहां तक यह राजनीतिक प्रतिरोध की लड़ाई जारी रहेगी?