लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों को लेकर अभी से सभी राजनीतिक दल अपने-अपने स्तर पर जुटती जा रही हैं.
एक तरफ भाजपा के शासन नीति से विपक्ष राजनीतिक दल के नेता नाखुश हैं, वहीं जनता के बीच भी आक्रोश दिखता नजर आ रहा है.
इस बार देश की सत्ता किसके हाथ में जाएगी यह एक बड़ा मसला सामने है. समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने लखनऊ में एनडीटीवी कॉन्क्लेव के दौरान
भाजपा को हराने के लिए पीडीए फार्मूला दिया है. इसके अंतर्गत अखिलेश ने बताया कि पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यक साथ आकर एनडीए को हरा देंगे.
हमारे तो उत्तर प्रदेश के लिए एक ही नारा है- “80 को हराओ, भाजपा को हटाओ.”
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए अखिलेश यादव ने बताया कि यदि बड़ी राष्ट्रीय पार्टियां हमारा साथ देंगी तो उत्तर प्रदेश की सभी 80 लोकसभा सीटों पर भाजपा का हारना तय है.
जहां तक पिछले चुनावों के दौरान सपा के साथ कांग्रेस और बसपा के गठबंधन को लेकर तीखे अनुभव रहे हैं, उसका भी जवाब देते हुए अखिलेश ने कहा कि
सपा हमेशा से ईमानदार और मिलनसार गठबंधन सहयोगी दल रही है, हमने कभी भी सीटों के लिए आपसी लड़ाई करने वाली कोई बात नहीं उत्पन्न की. हमारा उद्देश्य रहता है कि सबको साथ लेकर चला जाए.