एम जे अकबर द्वारा दायर किए गए प्रिया रामानी के विरुद्ध मानहानि याचिका पर आज होगी सुनवाई

पूर्व केंद्रीय मंत्री एमजे अकबर जिन्होंने प्रिया रामानी के विरुद्ध मानहानि का केस दायर किया था, उसकी आज दिल्ली हाईकोर्ट में जस्टिस मुक्ता गुप्ता की बेंच में सुनवाई होगी.

इसके पहले अकबर ने निचली अदालत जो राउज एवेन्यू में स्थित है में याचिका दायर किया था. किंतु उसे जब खारिज कर दिया गया तब इन्होंने हाईकोर्ट की शरण लिया.

आपको बताते चलें कि मी टू कैंपेन के अंतर्गत पूर्व विदेश राज्य मंत्री एमजे अकबर पर उनके साथ काम करने वाली 20 महिला पत्रकारों ने यौन शोषण का आरोप लगाया था जिसके कारण इन्हें अपने मंत्री पद से इस्तीफा भी देना पड़ा था.

#MEE TOO यह एक ऐसा मूवमेंट है जिसके द्वारा वे महिलाएं जिनके साथ कभी किसी पुरुष ने यौन शोषण किया था, उसके विरुद्ध न्याय पाने के लिए एक मुहीम चला सकती हैं.

प्रिया रामानी ने भी इसी प्लेटफार्म का प्रयोग करके अकबर पर अपने यौन शोषण का आरोप लगाया. शोषण के मामले में अक्सर यह सवाल उठता रहा है कि महिलाएं लंबे समय व्यतीत हो जाने के पश्चात क्यों मुकदमा दायर करती हैं?

इस पर राउज एवेन्यू कोर्ट ने टिप्पणी करते हुए कहा कि महिला को अपने साथ हुए अपराध के बारे में कभी भी और कहीं पर भी अपनी बात रखने का अधिकार है और वह अपने विरुद्ध हुए अपराध के संबंध में आवाज उठा सकती है.

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!